बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोगों को मतदान के फायदे गिना रही भागलपुर निर्वाचन आयोग की ब्रांड एंबेसडर रिचा झा - बिहार न्यूज

भागलपुर निर्वाचन आयोग की ब्रांड एंबेस्डर रिचा झा भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चला रही थी. साथ ही लोगों को मतदान के फायदे के बारे में भी बता रही थी.

भागलपुर

By

Published : Mar 5, 2019, 11:39 PM IST

भागलपुर: लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. वैसे ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने दल को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. वहीं, दूसरी तरफ सरकार की तरफ से भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जगह-जगह पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

इसी के मद्देनजर मंगलवार को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मिस एशिया पीजेंट की विनर और भागलपुर निर्वाचन आयोग की ब्रांड एंबेस्डर रिचा झा भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चला रही थी. साथ ही लोगों को मतदान के फायदे के बारे में भी बता रही थी.

रिचा झा का बयान

सरकार के इस प्रयास की लोगों ने सराहना की
भागलपुर की रहने वाली रिचा झा को जिला निर्वाचन आयोग ने ब्रांड एंबेसडर बनाया है. ताकि मतदाताओं को जागरूक करने में आसानी हो. सैंडिस कंपाउंड के एक कोने में छोटे से बैनर पर हस्ताक्षर बना रहे लोगों ने भी सरकार के इस प्रयास की सराहना की.

कई लोग हुए शामिल
इस दौरान कई लोग मतदाता जागरूकता अभियान का हिस्सा बने और कई अहम बातों को समझने की कोशिश की. साथ ही हस्ताक्षर बनाकर इस अभियान को सफल बनाया. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कई लोगों ने अपने-अपने विचार और अनुभवों को लोगों के साथ साझा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details