बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: भागलपुर के शाहकुंड में बारिश के बाद भी मतदाताओं में दिखा उत्साह - भागलपुर में पंचायत चुनाव

बारिश होने के बावजूद मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. लोग भींगते हुए मतदान करने पहुंचे. बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी कतार में लगकर वोट डाला. पढ़ें पूरी खबर...

Panchayat elections
पंचायत चुनाव

By

Published : Oct 20, 2021, 7:41 PM IST

भागलपुर:पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के चौथे चरण को लेकर भागलपुर (Bhagalpur) के शाहकुंड में लगातार बारिश के बावजूद मतदाताओं ने कतारबद्ध होकर मतदान किया. सुबह से ही लगातार बारिश होने के बाद भी मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध होकर लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

यह भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के चौथे चरण में हुई 58.65 प्रतिशत वोटिंग, वैशाली में हुई गोलीबारी

वोट डालने आए युवाओं ने कहा कि वे विकास के मुद्दे पर अपने जनप्रतिनिधि को चुनने आए हैं. बड़ी संख्या में महिलाओं ने वोट डाला. लोग बारिश में भींगते हुए मतदान करने पहुंचे. हर मतदान केंद्र पर कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प भी लगाया गया था. शाहकुंड के सुख सागर स्कूल में लगाए गए टीकाकरण कैम्प में 26 से ज्यादा लोगों ने मतदान करने के क्रम में टीका लिया.

देखें वीडियो

डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी निताशा गुड़िया ने मतदान केंद्रों का भ्रमण किया. सुब्रत कुमार सेन ने कहा , 'चौथे चरण में भागलपुर के शाहकुंड प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. सभी मतदान केंद्रों पर सुचारू रूप से मतदान हुआ. मौसम काफी ज्यादा खराब होने के बावजूद लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला.'

"सभी मतदान केंद्रों पर भयमुक्त वातावरण में सुचारू रूप से मतदान हुआ. सभी जगहों पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनाती की गई थी ताकि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया जा सके."-निताशा गुड़िया, एसएसपी, भागलपुर

यह भी पढ़ें-रोहतास में दर्जनों राउंड हुई फायरिंग, लोगों ने मुखिया प्रत्याशी के पति की गाड़ी को फूंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details