बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सील किए गए इलाके में भी हथियार लेकर घूमते दिखे जनप्रतिनिधि, सोशल डिस्टेंसिंग को भी धत्ता - Viral Video

लॉकडाउन के कारण नवगछिया बाजार को सील कर दिया गया है. इसके बाद भी पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव के अपने निजी अंगरक्षक के साथ लाइसेंसी हथियार लेकर घूमने का वीडियो सामने आया है.

lockdown
lockdown

By

Published : Apr 23, 2020, 4:16 PM IST

भागलपुर: कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन है. लोगों के आने-जाने पर रोक है. ऐसे में बिहार के कुछ नेता इन नियमों की भी धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. नवादा से बीजेपी विधायक अनिल सिंह लॉकडाउन में कोटा से अपनी बेटी को लेकर आ गए थे. अब इसके बाद जिले के नवगछिया में सील किए गए इलाके में एक जनप्रतिनिधि बॉडीगार्ड के साथ लाइसेंसी हथियार लेकर घूम रहे हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

लॉकडाउन के कारण नवगछिया बाजार को सील कर दिया गया है. इसके बाद नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव अपने निजी अंगरक्षक के साथ लाइसेंसी हथियार लेकर घूम रहे थे. वहीं, इस मामले को लेकर नवगछिया थाने में पदस्थापित दरोगा फागु राम के लिखित बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

वायरल वीडियो

'घुसने की अनुमति नहीं है तो ये घुसे कैसे'?
दरोगा फागु राम का कहना है कि एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें बिना किसी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जनप्रतिनिधि शहर में अपने अंगरक्षक के साथ घूम रहे थे. उनके अंगरक्षक के पास उनका लाइसेंसी हथियार था, लेकिन एक सवाल है कि जब किसी बाहरी व्यक्ति को नवगछिया बाजार में घुसने की अनुमति नहीं है तो ये घुसे कैसे?

'इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई'
पिछले दिनों पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक पोर्टल के पत्रकार को पीटा था, लेकिन अब राजनीति करने वालों को रोक नहीं पा रहे हैं. हथियार लेकर घूम रहे जनप्रतिनिधि न तो सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर रहे हैं और न ही राहत सामग्री दे रहे हैं, तो फिर पुलिस से इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई.

विपक्ष का आरोप है कि बिहार में लॉकडाउन के दौरान आम लोगों के लिए अलग कानून और खास लोगों के लिए अलग कानून है. बीते दिनों में सरकार के आदेश को नहीं मानते हुए नवादा के हिसुआ विधायक अपनी बेटी को कोटा से लेकर आ गए थे. इसके बाद शिक्षा मंत्री के पीए की भी मछली पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था.

डिस्क्लेमर: ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details