भागलपुर: कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन है. लोगों के आने-जाने पर रोक है. ऐसे में बिहार के कुछ नेता इन नियमों की भी धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. नवादा से बीजेपी विधायक अनिल सिंह लॉकडाउन में कोटा से अपनी बेटी को लेकर आ गए थे. अब इसके बाद जिले के नवगछिया में सील किए गए इलाके में एक जनप्रतिनिधि बॉडीगार्ड के साथ लाइसेंसी हथियार लेकर घूम रहे हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
लॉकडाउन के कारण नवगछिया बाजार को सील कर दिया गया है. इसके बाद नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव अपने निजी अंगरक्षक के साथ लाइसेंसी हथियार लेकर घूम रहे थे. वहीं, इस मामले को लेकर नवगछिया थाने में पदस्थापित दरोगा फागु राम के लिखित बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
'घुसने की अनुमति नहीं है तो ये घुसे कैसे'?
दरोगा फागु राम का कहना है कि एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें बिना किसी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जनप्रतिनिधि शहर में अपने अंगरक्षक के साथ घूम रहे थे. उनके अंगरक्षक के पास उनका लाइसेंसी हथियार था, लेकिन एक सवाल है कि जब किसी बाहरी व्यक्ति को नवगछिया बाजार में घुसने की अनुमति नहीं है तो ये घुसे कैसे?