बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: विराज सागर अपने विशाल संघ के साथ पहुंचे चंपापुर सिद्धक्षेत्र - सहिष्णुता

नाथनगर कबीरपुर स्थित चंपापुर दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र में परम पूज्य मुनिराज गणाचार्य विराग सागर अपने विशाल संघ के साथ पहुंचे. जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर भगवान वसुपूज्य की पंचकल्याणक स्थली पर पहुंचकर सभी संतो के चेहरे पर असीम आनंद की अनुभूति झलक रही थी.

bhagalpur
परम पूज्य मुनिराज गणाचार्य विराग सागर पहुंचे चंपापुर सिद्धक्षेत्र

By

Published : Nov 26, 2019, 2:06 PM IST

भागलपुर:जिले के नाथनगर कबीरपुर स्थित चंपापुर दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र में परम पूज्य मुनिराज गणाचार्य विराग सागर अपने विशाल संघ के साथ पधारे. देश के अनेक राज्यों से आए स्त्री और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए यह क्षण उत्साह भरा और ऐतिहासिक रहा.

12वें तीर्थंकर भगवान वसुपूज्य की पंचकल्याणक स्थली
श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरा सिद्ध क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर भगवान वसुपूज्य की पंचकल्याणक स्थली पर पहुंचकर सभी संतो के चेहरे पर असीम आनंद की अनुभूति झलक रही थी. 23 मुनिराज और 25 आर्यका माताजी ने मंदिर के जिनालय का दर्शन वंदना किया.

परम पूज्य मुनिराज गणाचार्य विराग सागर पहुंचे चंपापुर सिद्धक्षेत्र

'अहिंसा को अपनाने की जरूरत'
भगवान वसुपूज्य की मूंगे वर्ण की प्रतिमा के समक्ष गणाचार्य विराग सागर जी ने संघ सहित ध्यान किया. साथ ही संघ ने कोतवाली चौक स्थित जैन मंदिर का भी दर्शन किया. गणाचार्य विराग सागर ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का समाज मानव मूल्यों के जिस संकट के दौर से गुजर रहा है. उससे उबरने के लिए अहिंसा को अपनाने की जरूरत है.

'प्रेम क्षमा और सहिष्णुता में ही सबका भला'
गणाचार्य ने कहा कि जिसके हृदय में प्रतिशोध या विरोध की भावना है वह व्यक्ति धन सत्ता आदि से चाहे जितना समर्थ हो लेकिन शांति प्राप्त नहीं कर सकता. प्रेम क्षमा और सहिष्णुता में ही सबका भला है. स्वार्थ सोच को संकीर्ण बना देता है.

श्रद्धालु

कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित
सभा का संचालन और अतिथियों का स्वागत सिद्ध क्षेत्र मंत्री सुनील जैन ने किया. मौके पर मोतीलाल पाटनी, भंवरलाल विनायका, श्रीचंद पाटनी, पवन बड़जातिया, सुमंत पाटनी, सज्जन विनायका, अशोक पाटनी ,उत्तम पाटनी, शांति जैन, विजय जैन आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details