भागलपुर:जिले के प्रधान डाकघर में इन दिनों सामाजिक दूरी का जमकर उल्लंघन हो रहा है. डाकघर में खाता खुलवाने पहुंचे ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग के नाम से अंजान नजर आ रहे हैं. आलम ऐसा है कि लोग खुद ही कोरोना जैसी बीमारी को दावत देने में लगे हैं.
दरअसल भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से दी जा रही राशि निकालने के लिए लोग डाकघर में खाता खुलवा रहे हैं. लेकिन इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज कर रहे हैं. ग्राहक एक-दूसरे से सटकर खड़े हैं, जिससे बीमारी के बढ़ने का खतरा बढ़ गया है.
सामाजिक दूरी की उड़ रही धज्जियां ग्राहकों ने बताई समस्या
मौके पर मौजूद एक महिला ने कहा कि वे यहां खाता खुलवाने के लिए आई हैं, लेकिन लोग बेधड़क लाइन में लगकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे सभी को दूर रहने के लिए कहती हैं. लेकिन कोई मानने को तैयार तक नहीं है. जिस तरह से लोग लाइन में लगे हैं. उससे बीमारी काफी बढ़ सकती है. हालांकि प्रशासन की ओर से प्रधान डाकघर परिसर के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस के बाहर भी आवेदन के लिए व्यवस्था की गई है.
डाक अधीक्षक ने दी जानकारी
डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि खाता खुलवाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो रही है. हालांकि डाकघर के स्टाफ और गार्ड को भीड़ को नियंत्रण और सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने के लिए लगाया गया है. बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा बल मुहैया कराने के लिए भागलपुर एसएसपी को खत लिखा है. ताकि महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दिया जा सके. डाक अधीक्षक ने कहा कि डाकघर के खाता के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. जिस वजह से डाकघर में भीड़ बढ़ रही है.