भागलपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से परिवहन विभाग को ऑड-ईवन फॉर्मूले पर वाहनों का परिचालन कराने का एडवाइजरी जारी किया है. जिससे आम लोगों को परेशानी भी ना हो और बेवजह भीड़-भाड़ भी ना लगे. एडवाइजरी मिलने के बाद बिहार परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने राज्य के सभी जिले के डीएम और पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिलों में ऑड ईवन सिस्टम से सार्वजनिक परिवहन की गाड़ियों को चलाने का निर्देश जारी किया है.
सख्ती से अनुपालन करने का आदेश
संजय कुमार अग्रवाल ने इस नियम का सख्ती से अनुपालन करने का भी आदेश दिया है. लेकिन उस आदेश का भागलपुर में कोई असर होता नहीं दिख रहा है. जिले में ऑड ईवन फार्मूले की धज्जियां उड़ाई जा रही है. गाड़ियों में भर-भर कर लोग आवाजाही कर रहे हैं. ऑडी ईवन फार्मूले में ऑटो रिक्शा में दो और ई रिक्शा में ड्राइवर के अतिरिक्त दो व्यक्तियों के बैठने की अनुमति परिवहन सचिव ने जारी किया है.