भागलपुरः जिले में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल है, लेकिन फिर भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी लॉकडाउन को पूरी तरह से फॉलो नहीं किया जा रहा है. कैंटोनमेंट जोन बनाए गए इलाके में भी लोग लगातार आवाजाही कर रहे हैं.
भागलपुरः आम दिनों की तरह आवाजाही कर रहे लोग, लॉकडाउन का पालन करवाने में पुलिस असफल - तिलकामांझी कैंटोनमेंट जोन में शामिल
मायागंज और सिकंदरपुर इलाके में दो कोरोना मरीज मिला है. जिसके बाद प्रशासन ने तीन किलोमीटर तक के दायरे को कैंटोनमेंट जोन बना दिया है. पूरे इलाके में डीप स्क्रीनिंग की जाएगी.
तिलकामांझीकैंटोनमेंट जोन में शामिल
बता दें कि मायागंज के रहने वाले एक डॉक्टर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद तिलकामांझी को भी कैंटोनमेंट जोन के अंदर शामिल किया गया है. फिर भी लोग सामान्य दिनों की तरह ही यहां आवाजाही कर रहे हैं. जबकि प्रशासन की तरफ से यहां लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने का आदेश जारी किया गया है.
इलाके में डीप स्क्रीनिंग
भागलपुर शहरी क्षेत्र के मायागंज और सिकंदरपुर इलाके में दो कोरोना मरीज मिला है. जिसके बाद प्रशासन ने तीन किलोमीटर तक के दायरे को कैंटोनमेंट जोन बना दिया है. पूरे इलाके में डीप स्क्रीनिंग की जाएगी. लेकिन फिर भी लोग यहां आम दिनों की तरह ही अपने काम करने के लिए घरों से निकल रहे हैं. पुलिस यहां लोगों को लॉकडाउन का पालन करवाने में असफल दिख रही है.