बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः आम दिनों की तरह आवाजाही कर रहे लोग, लॉकडाउन का पालन करवाने में पुलिस असफल - तिलकामांझी कैंटोनमेंट जोन में शामिल

मायागंज और सिकंदरपुर इलाके में दो कोरोना मरीज मिला है. जिसके बाद प्रशासन ने तीन किलोमीटर तक के दायरे को कैंटोनमेंट जोन बना दिया है. पूरे इलाके में डीप स्क्रीनिंग की जाएगी.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Apr 25, 2020, 1:14 PM IST

भागलपुरः जिले में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल है, लेकिन फिर भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी लॉकडाउन को पूरी तरह से फॉलो नहीं किया जा रहा है. कैंटोनमेंट जोन बनाए गए इलाके में भी लोग लगातार आवाजाही कर रहे हैं.

तिलकामांझीकैंटोनमेंट जोन में शामिल
बता दें कि मायागंज के रहने वाले एक डॉक्टर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद तिलकामांझी को भी कैंटोनमेंट जोन के अंदर शामिल किया गया है. फिर भी लोग सामान्य दिनों की तरह ही यहां आवाजाही कर रहे हैं. जबकि प्रशासन की तरफ से यहां लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने का आदेश जारी किया गया है.

लॉकडाउन का पालन करवाने में असफल दिख रही पुलिस

इलाके में डीप स्क्रीनिंग
भागलपुर शहरी क्षेत्र के मायागंज और सिकंदरपुर इलाके में दो कोरोना मरीज मिला है. जिसके बाद प्रशासन ने तीन किलोमीटर तक के दायरे को कैंटोनमेंट जोन बना दिया है. पूरे इलाके में डीप स्क्रीनिंग की जाएगी. लेकिन फिर भी लोग यहां आम दिनों की तरह ही अपने काम करने के लिए घरों से निकल रहे हैं. पुलिस यहां लोगों को लॉकडाउन का पालन करवाने में असफल दिख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details