भागलपुरः कोरोना पूरी दुनिया में अपने पांव पसार चुका है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी किया है. इसमें लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने, मास्क लगाने और भीड़ भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचने की अपील की गई है. लेकिन भागलपुर स्टेशन पर लोग किसी नियम का पालन किए बिना आराम से सफर करते नजर आ रहे हैं.
"स्टेशन के बाहर मास्क और टिकट चेक करने के लिए रोका गया था. हमलोग मास्क लगाते हैं लेकिन हमेशा मास्क लगाने से सांस फूलने लगती है. इसिलिए मास्क नहीं लगाया है."-अमृता कुमारी ,यात्री
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते लोग ध्यान नहीं दे रहा रेल प्रशासन
भागलपुर स्टेशन पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. इसके बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बनकर सब देख रहा है. रेल प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. रेल प्रशासन के कर्मचारी अपनी बस अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. बिना मास्क के सफर करने वाले यात्रियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. ट्रेन का इंतजार कर रहे ज्यादातर यात्री बिना मास्क के नजर आए.
नहीं हो रहा कोरोना गइडलाइन का पालन
यात्रियों ने बताया कि उन्हें कोरोना गाइडलाइन के बारे में पता है, लेकिन मास्क पहनने से सांस फूलने लगती है. इस वजह से वे मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2.50 लाख के पार पहुंच गया है. साथ ही इससे अब तक 1383 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब भी 4923 सक्रिय मरीज हैं, फिर भी प्रशासन इस ओर लापरवाह बना हुआ है.