भागलपुर:जिले में दो विधानसभा सीट कहलगांव और सुल्तानगंज में मतदान हो रहे है. इस दौरान मतदान केंद्रो पर मतदाता की कतार लगी हुई. मतदान केंद्रो पर कोरोना नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. मतदाता बिना मास्क और न ही शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं.
भागलपुर के दो विधानसभा सीट पर मतदान
बता दें कि कोरोना काल में निर्वाचन आयोज ने चुनाव कराने का फैसला किया है. पहले फेज में 71 सीटों में मतदान जारी है. जिसमें 1066 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. कहलगांव और सुल्तानगंज मतदान केंद्र पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती के बावजूद शारीरिक दूरी का अनुपालन नहीं करवाया जा रहा है.
क्या कहते हैं मतदाता
मतदाता शंभू प्रसाद सिंह ने कहा कि कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है , लेकिन मीडिया ने कहा कि आप बिना मास्क के कतार में खड़े हैं और शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे है. उनके पास जवाब नहीं था. मतदाता विवेक कुमार ने बताया कि मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश करने से पहले उनका थर्मल स्क्रीनिंग नहीं किया गया और वह बिना मास्क के ही अंदर प्रवेश कर गए उन्हें किसी ने नहीं रोका. वहीं, मतदाता सुरेंद्र प्रसाद ने भी बताया कि उनका भी जांच नहीं किया गया और शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है.
कोरोना का खतरा
ऐसे में चुनाव बाद बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है. मतदान केंद्र पर लगाए गए मतदान कर्मी की कार्य के प्रति उदासीनता और गैर जिम्मेदाराना हरकत जिम्मेदार होगा.