भागलपुरः जिले के बिहपुर प्रखंड के हरियो गांव में राहत सामग्री और राशन कार्ड की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. 22 अप्रैल को एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से हरियो गांव सहित आसपास के 3 किलोमीटर क्षेत्र को सील कर दिया गया है. जिससे लोगों को घरों में ही रहना पड़ रहा है. ऐसे हालत में राहत सामग्री नहीं मिलने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है.
राशि गबन करने का आरोप
ग्रामीणों ने मुखिया पर सरकार के दिए गए राशि का गबन का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार ने मुखिया को लाखों की राशि राहत सामग्री बांटने के लिए भेजी है. सभी पंचायतों में मुखिया राहत सामग्री वितरण कर रहे हैं. वहीं, यहां के मुखिया राशि गबन करना चाहते हैं.
राशन कार्ड की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा 2 पुलिसकर्मी घायल
ग्रामीण मुखिया चंचला देवी के घर के दरवाजे पर पहुंच कर राहत सामग्री और राशन कार्ड देने की मांग करते हुऐ हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंचकर पुलिस ममाला शांत कराने की कोशिश में जुट गई. तभी ग्रामीणों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया और उनके वाहन को भी क्षति पहुंचाया जिससे 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
एक दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार
मामला बढ़ता देख नवगछिया के एसपी निधी रानी, एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, बीडीओ सतीश कुमार कई थानों की पुलिस के साथ पहुंची तब जाकर मामला शांत हुआ. घटना के बारे में एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ बिहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर गिरफ्तार किया गया है.