बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राहत सामग्री और राशन कार्ड की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा - एक दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार

ग्रामीणों ने मुखिया पर सरकार के दिए गए राशि का गबन का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार ने मुखिया को लाखों की राशि राहत सामग्री बांटने के लिए भेजी है. लेकिन यहां के मुखिया राशि गबन करना चाहते हैं.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Apr 28, 2020, 3:58 PM IST

भागलपुरः जिले के बिहपुर प्रखंड के हरियो गांव में राहत सामग्री और राशन कार्ड की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. 22 अप्रैल को एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से हरियो गांव सहित आसपास के 3 किलोमीटर क्षेत्र को सील कर दिया गया है. जिससे लोगों को घरों में ही रहना पड़ रहा है. ऐसे हालत में राहत सामग्री नहीं मिलने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है.

राशि गबन करने का आरोप
ग्रामीणों ने मुखिया पर सरकार के दिए गए राशि का गबन का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार ने मुखिया को लाखों की राशि राहत सामग्री बांटने के लिए भेजी है. सभी पंचायतों में मुखिया राहत सामग्री वितरण कर रहे हैं. वहीं, यहां के मुखिया राशि गबन करना चाहते हैं.

राशन कार्ड की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

2 पुलिसकर्मी घायल
ग्रामीण मुखिया चंचला देवी के घर के दरवाजे पर पहुंच कर राहत सामग्री और राशन कार्ड देने की मांग करते हुऐ हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंचकर पुलिस ममाला शांत कराने की कोशिश में जुट गई. तभी ग्रामीणों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया और उनके वाहन को भी क्षति पहुंचाया जिससे 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

एक दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार
मामला बढ़ता देख नवगछिया के एसपी निधी रानी, एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, बीडीओ सतीश कुमार कई थानों की पुलिस के साथ पहुंची तब जाकर मामला शांत हुआ. घटना के बारे में एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ बिहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details