बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur News: भूदान की जमीन मापी करने पहुंचे CO, आक्रोशित ग्रामीणों ने की नारेबाजी - land dispute in bhagalpur

सुल्तानगंज में एक भूखंड की मापी के लिए पहुंचे अंचलाधिकारी को ग्रामीणों के गुस्से का शिकार (Villagers Protest CO in Bhagalpur) होना पड़ा. दरअसल, वह जिस जमीन की मापी के लिए पहुंचे थे. उस पर ग्रामीणों के अनुसार हाईकोर्ट का स्टे लगा हुआ है. क्योंकि उसे ग्रामीणों को भूदान में दिया गया था. ऐसे में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जबरदस्ती सीओ जमीन की मापी के लिए पहुंचे थे. ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 5, 2023, 9:23 PM IST

जमीन मापी के लिए आए सीओ का विरोध

भागलपुर: बिहार के भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड में एक जमीन मापी करने पहुंचे अंचलाधिकारी को ग्रामीणों का आक्रोश (Villagers Protest CO for land measurement) झेलना पड़ा. दरअसल ग्रामीणों का आरोप है कि मसदी मौजा में भूदान की जमीन पर कोर्ट द्वारा स्टे लगाने के बावजूद अंचल अधिकारी ने जमीन की मापी की. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए. मसदी मौजा में भूमिहीन ग्रामीणों को भूदान में भूमि मिली थी, जिस पर वह कई वर्षों से रहते आ रहे हैं. इस जमीन पर हाईकोर्ट के द्वारा स्टे भी लगा दिया गया. बार-बार दबंग लोग आकर जबरन भूमि हथियाने का प्रयास करते रहते थे. हाईकोर्ट के द्वारा स्टे लगने के बावजूद अंचल अधिकारी सुल्तानगंज अपने साथ दलबल लेकर पहुंचे और भूदान की जमीन को बाईजबरन नापी किया.

ये भी पढ़ेंः भागलपुर: सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 2 की मौत, 3 घायल

भूदान में मिली जमीन की मापी के कारण हंगामाःजमीन मापी की सूचना मिलते ही सभी भूदान पर्चाधारी ग्रामीण भूमि को देखने पहुंचे. वहीं इस मामले में भूदान के पर्चाधारी किसान विजय साह और रवि शंकर मंडल ने बताया कि भूदान की जमीन 55 एकड़ 38 डीसमील जमीन है. उस जमीन में 700 पर्चाधारी किसान हैं. यह सभी पर्चाधारी किसान 1987 ई. से घर बनाकर रह रहें हैं. इस जमीन पर घोरघट के रहनेवाले चन्द्रिका यादव एवं इनके पुत्र डीएम का धौंस दिखाकर अंचल के अधिकारियों को मिलकर जबरदस्ती जमीन को कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं.

भूदान की जमीन पर लगा है स्टेः इस भूदान की जमीन पर हाईकोर्ट में 2015 ई. में मामला दर्ज होने पर हाईकोर्ट के द्वारा स्टे लगाया गया है. पूर्व में भी अंचल अधिकारी भवेश झा व अंचल अमिन अमित कुमार के द्वारा भूदान की जमीन पर नापी करने पहुंचने पर हाईकोर्ट के स्टे लगाने का कागजात देखने पर बिना नापी किये वापस चले गये थे. तब पर भी अंचल अधिकारी रवि कुमार व थानाध्यक्ष प्रिय रंजन , सरकील इस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर, कृषि पदाधिकारी अजय मणि मजिस्ट्रेट के तौर पर उस भूदान की जमीन पर नापी करने पहुंचने पर हाईकोर्ट के स्टेटस कागजात देखने पर भूदान की जमीन को जबरदस्ती नापी की गई. इस मामले में अंचला अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि जमीन पर अगर हाईकोर्ट का स्टे लगा हुआ है तो नापी नहीं होगी.

"जमीन पर अगर हाईकोर्ट का स्टे लगा हुआ है तो नापी नहीं होगी" -रवि कुमार, सीओ, सुल्तानगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details