भागलपुरःभागलपुर(Bhagalpur) में गोराडीह थाना क्षेत्र में बड़ा बवाल हुआ है. यहां के छोटी मोहनपुर गांव में सोमवार की शाम अतिक्रमणहटाने गये पुलिसकर्मियों और अंचलाधिकारी को गांव वालों ने आधे किलोमीटर तक खदेड़ा. इसके बाद भी जब ग्रामीणों का मन नहीं भरा तो उन लोगों ने पुलिस की टीम पर जमकर पथराव भी किया.
इसे भी पढ़ेंःभागलपुर में गन फैक्ट्री पर छापा, हथियार खरीदने पहुंचे 7 बदमाश भी धराए, असलहे बरामद
उग्र भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी जान बचाकर मौके से भागना पड़ा. पूरे मामले में अंचल अधिकारी नवीन कुमार भूषण के बयान पर छोटी मोहनपुर गांव के 13 लोगों के विरुद्ध नामजद एवं 50 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाकर सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार मोहनपुर पंचायत के छोटी मोहनपुर गांव में मनरेगा योजना के तहत सड़क का निर्माण हो रहा है. इसी क्रम में कुछ ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को जबरन रोक दिया गया था. कहा जा रहा है कि सड़क बनने वाली जगह पर अतिक्रमण को लेकर विवाद था.
अंचलाधिकारी नवीन कुमार भूषण ने अंचल अमीन खुशबू कुमारी के द्वारा जमीन की मापी भी करवाई थी. इसके बाद राजस्व कर्मचारी निताय कुमार घोष ने जांच प्रतिवेदन में उक्त जमीन को सरकारी एवं अतिक्रमित पाया था. इसे लेकर अंचल अधिकारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ेंःBhagalpur: मिनी गन फैक्ट्री में धड़ल्ले से बनता था कट्टा, STF ने मार दिया छापा
इसी दौरान अधिकारियों ने उक्त जमीन से अतिक्रमण हटाकर सड़क निर्माण का काम शुरू करवा दिया. लेकिन ग्रामीण पप्पू कुमार से किसी बात को लेकर थानाध्यक्ष की नोक-झोंक हो गई और विवाद बढ़ गया. मामला मारपीट तक पहुंच गया. इसके बाद कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर घर से निकाल पड़े. मामला बिगड़ता देख सीओ और पुलिसकर्मियों के वहां से भागना पड़ा.
पप्पू ने लगाया थानाध्यक्ष पर दुर्व्यवहार का आरोप
ग्रामीण पप्पू कुमार की मानें तो थानाध्यक्ष के दुर्व्यवहार के कारण मामला उग्र हुआ. उन्होंने कहा कि वे शौचालय से आने के क्रम में 200 फीट की दूरी पर ही खड़े होकर निर्माण कार्य देखने लगे.
इसी बीच थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार उसके साथ गाली-गलौज करने लगे. जब इसका विरोध किया तो थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने उसे पीटना शुरू कर दिया.
बीच-बचाव करने आई उनकी मां और पप्पू की मां नीलम देवी और बहन करीना कुमारी को भी पुलिस ने पीटा. जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.
अधिकारियों का क्या कहना है?
इस बारे में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि कुछ दबंगों द्वारा सड़क का काम रोकने की सूचना पर अंचलाधिकारी के साथ वह कई पुलिस कर्मियों के साथ वहां पहुंचे हुए थे. इसी दौरान कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के लिए प्रशासनिक टीम पर पथराव किया.
जबकि अंचलाधिकारी नवीन कुमार भूषण ने कहा कि अतिक्रगण हटाकर मनरेगा के तहत टोला सड़क निर्माण के लिए पुलिस के साथ वह छोटी मोहनपुर ग्राम पहुंचे थे. लेकिन कुछ ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर पथराव शुरू कर दिया.