भागलपुर(थाना बिहपुर): जिला के थाना बिहपुर ग्वारीडीह में ग्रामीणों ने खुद ही फसल को नष्ट कर दिया. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को थाना बिहपुर ग्वारीडीह पहुंचे थे. वे वहां से निकले पुरावशेषों को देखने के लिए पहुंचे थे. सीएम के हेलीकॉप्टर को देखते ही ग्रामीणों ने उन्हें नजदीक से देखने के लिए दौड़ लगा दी. इस क्रम में लोगों ने अपने ही फसलों को नष्ट कर दिया.
पांच एकड़ में लगी फसल नष्ट
हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर के उतरते ही लोग उनको देखने के लिए इतने उतावले हो गए कि आसपास में लगे कई बीघा के फसल नष्ट हो गए. पुलिस लाठी-डंडे लेकर खदेड़ती रही लेकिन किसी ने उनकी एक ना सुनी. ग्रामीणों ने हेलीकॉप्टर व उनके सीएम को नजदीक से देखने का मन बना लिया था. हेलीपैड के आसपास के खेतों के किसानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. इस बात की जानकारी पर भागलपुर डीएम ने आश्वासन दिया है. उन्होंने किसानों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. इससे किसान थोड़े खुश जरूर हुए हैं. बता दें कि पांच एकड़ में लगी फसल नष्ट हुई है.
समुचित मुआवजा दिया जाएगाः डीएम
भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार ने आश्वासन दिया है कि नष्ट हुए फसल की मापी कर समुचित मुआवजा दिया जाएगा. वहीं पर अंचलाधिकारी बिहपुर अंचल बलराम प्रसाद ने बताया कि क्षति हुई फसल और खेतों की नापी के लिए अमीन को भेजा गया है. लगभग 5 एकड़ फसल बर्बाद हुई है. नापी के बाद जिन किसानों का फसल नष्ट हुई है, उन्हें समुचित मुआवजा दिया जाएगा. वहीं पर स्थानीय किसान राजेश चौधरी, अनिल शर्मा सुनीता चौधरी रोहित कुमार सहित दर्जनों ऐसे किसान हैं जो अपने क्षेत्र में नष्ट हुए फसल की मांग भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार से कर चुके हैं. उन्होंने उन्हें आश्वासन भी दिया. नष्ट हुए फसल का मुआवजा यथाशीघ्र उपलब्ध करवा दिया जाएगा.