बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: जल्द खुलेगी ग्राम कचहरी, जिला न्यायालय का बोझ होगा कम - bhagalpur village court

पंचायती राज विभाग की ओर से ग्राम कचहरी खोले जाने के निर्णय की लोग खूब सराहना कर रहे हैं. बताया जाता है कि पंचायत में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए ग्राम कचहरी से जुड़े सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि और अधिकारी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

जल्द खुलेगी ग्राम कचहरी

By

Published : Nov 7, 2019, 1:51 PM IST

भागलपुर: जिले में पंचायती राज विभाग की ओर से ग्राम कचहरी खोलने का निर्णय लिया गया है. इसमें गांव के छोटे-मोटे विवाद को सुलझाने का काम किया जाएगा. इसके बन जाने से जिला न्यायालय में केस का बोझ कहीं हद तक कम हो जाएगा. वहीं इसको लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं.

जल्द खुलेगी ग्राम कचहरी

जल्द खुलेगी ग्राम कचहरी
पंचायती राज विभाग की ओर से ग्राम पंचायत खोले जाने के निर्णय का लोग खूब सराहना कर रहे हैं. बताया जाता है कि पंचायत में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए ग्राम कचहरी से जुड़े सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि और अधिकारी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे छोटे-छोटे मामले पंचायत के ग्राम कचहरी में ही सुलझ जाए और कोर्ट तक मामला ना जाए. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कोर्ट में बढ़ रहे केसों के अतिरिक्त बोझ को कम किया जा सके.

छोटे-मोटे विवाद को मिलेगी कचहरी में जगह
भोलसर पंचायत के उप मुखिया रोशन सिंह उर्फ अनूकांत सिंह ने कहा कि गांव में छोटे-छोटे मामले में विवाद हो जाता था और वह कोर्ट कचहरी तक चला जाता था. जिससे कोर्ट में केसों का अतिरिक्त बोझ बढ़ता जा रहा है, लेकिन अब ये नहीं होगा. उन्होंने कहा कि गांव में ही ग्राम कचहरी में छोटे मामले सुलह समझौता से समाप्त हो जाऐंगे. जिससे लोगों का समय और धन दोनों की बचत होगी.

जिला न्यायालय को बोझ होगा कम
जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिले के 16 प्रखंड के 2सौ 42 पंचायत में 2 सौ 42 ग्राम कचहरी संचालित है. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशिक्षण 17 सितंबर से शुरू है जो दिसंबर तक चलेगा. ग्राम कचहरी को संचालित करने का उद्देश्य है पंचायत में छोटे-छोटे मामले को सुलझाने के लिए पंचायती राज विभाग ने यह कदम उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details