पुलिस होमगार्ड और ट्रैफिक सिपाही बीच सड़क पर भिड़े भागलपुर: बिहार के भागलपुर में जिला पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बीच सड़क पर दो सिपाहियों के बीच जमकर हुई हाथापाई हो रही है. बात वर्दी की आन पर आई तो दोनों एक दूसरे को देख लेने की चेतावनी देते दिख रहे हैं. दोनों के हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- 'ये भाजपा के घर जा रहे हैं..' JDU कार्यकर्ताओं ने मंत्री अशोक चौधरी की लगाई क्लास, VIDEO वायरल
बीच सड़क पुलिस बनाम पुलिस: वायरल हो रहे वीडियो में एक तरफ यातायात सिपाही है, तो दूसरी ओर जीरो माइल थाना का होमगार्ड जवान. दोनों जवानों के बीच आन की लड़ाई में नौबत हाथापाई तक आ गई. किसी ने चुपके से इस विवाद का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
चालान पर चिकचिक: दरअसल, यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियम का उल्लंघन (Bihar Traffic Rules ) कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ लिया. उसपर 7000 रुपए का चालान भी ठोंक दिया. पता चला कि वो होमगार्ड के जवान का ट्रैक्टर है. ट्रैक्टर के ड्राइवर ने होमगार्ड बाबू को फोन करने मौके पर बुला लिया. होमगार्ड के जवान अपनी वर्दी का रोब दिखाने लगे. उनको बिना हेलमेट आता देख ट्रैफिक पुलिस ने 2000 रुपए का चालान और ठोंक दिया.
बिना हेलमेट आए थे होमगार्ड बाबू : आए थे ट्रैक्टर छुड़ाने 2000 रुपए चालान के और जुड़ जाने पर होमगार्ड का जवान तिलमिला गया. दोनों सिपाहियों से वो उलझ गया. यहां तक की यातायात के इंस्पेक्टर से भी गलत तरीके से बर्ताव करता हुआ वीडियो में दिख रहा है. होमगार्ड का जवान उसे देख लेने की चेतावनी भी देने लग जाता है. तब ट्रैफिक पुलिस का एसआई उसे किसी को भी फोन कर बुला लेने को कहने लगता है.
बीच सड़क हाई वोल्टेज ड्रामा: इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती है. देखते ही देखते दोनों जवान में सरेआम जमकर हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा. अब सवाल यह उठता है कि एक तरफ लोगों की रक्षा का जिम्मा जीरोमाइल थाना के जवान पर है और दूसरी तरफ यातायात की सुविधा मुहैया कराने का भार यातायात पुलिस पर है, लेकिन यहां दोनों आपस में ही लड़ते दिख रहे हैं और जनता तमाशबीन बनी स्तब्ध थी.