बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर के पार्षदों ने नेपाल में जमकर लगाए ठुमके, 'सलाम-ए-इश्क...' गाने पर खूब उड़ाए नोट

भागलपुर में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के मुताबिक स्थानीय पार्षद नेपाल के किसी होटल में बार-बालाओं के साथ डांस कर रहे हैं.

वायरल वीडियो

By

Published : Sep 24, 2019, 12:00 AM IST

भागलपुर: जिले से पार्षदों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में क्या पुरुष पार्षद और क्या महिला पार्षद सभी डांसर्स के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं, वायरल स्त्रोतों में इन पार्षदों को नशे में लिप्त बताया जा रहा है.

मेयर और डिप्टी मेयर के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर 25 सितंबर को चर्चा होनी है. वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि इसके चलते अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पार्षदों को नेपाल के टूर पर भेजा गया है. वायरल वीडियो शनिवार की रात का ही है, जो नेपाल के ही किसी होटल में आयोजित की गई किटी पार्टी का बताया जा रहा है.

वायरल वीडियो

जमकर हुआ डांस, किया हंगामा
वहीं, वायरल स्रोतों के अनुसार इन पार्षदों ने नेपाल में हंगामा भी किया. हंगामा किये जाने के बाद होटल प्रबंधन को पुलिस को बुलाना पड़ा. ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ स्थानीय लोगों ने पार्षदों की शिकायत भी पुलिस को की थी.

सलाम-ए-इश्क मेरी जान
सलाम-ए-इश्क मेरी जान गाने पर डांसर्स के साथ पार्षदों ने जमकर ठुमके लगाए. वहीं, इस टूर में जनप्रतिनिधियों के रिश्तेदार भी शामिल रहे. ऐसा कहा जा रहा है कि वीडियो में जनप्रतिनिधि का रिश्तेदार पीले टी-शर्ट में है, जो डांस पर लुटाने के लिए पार्षदों को पैसे देता दिख रहा है.

स्थानीय पार्षद- प्रीति शेखर, वार्ड नंबर-18

पार्षदों ने की निंदा

  • वायरल वीडियो के बारे में वार्ड नंबर 19 की वार्ड पार्षद मधुबाला ने कहा कि इस वीडियो के बारे में पार्षद का नाम जुड़ा हुआ है इसलिए पूरे भागलपुर के पार्षद शर्मसार है. हालांकि, इस वीडियो में कौन है इसके बारे में मुझे नहीं पता.
  • वार्ड नंबर 18 कि वार्ड पार्षद प्रीति शेखर ने कहा कि वायरल वीडियो में जिस तरह से ठुमके लगा रहे हैं और उसके बारे में बताया जा रहा है कि वह पार्षद है. यह काफी शर्म की बात है.
    स्थानीय पार्षद- मधुबाला, वार्ड नंबर 19

क्या बोलीं नगर आयुक्त
वीडियो के संबंध में जब नगर आयुक्त जे प्रियदर्शी से बात की तो उन्होंने कहा कि इस वीडियो पर हम लोग कुछ नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि हम लोग एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं, जो केवल चुनाव प्रक्रिया को पूरा कराएंगे. इलेक्शन प्रोसीजर को उनके कौरम को पूरा करेंगे. जितने भी इलेक्शंस रूल हैं, उन्हें पूरा करवाएंगे. पार्षदों का निजी मामला है, इसमें हम कुछ नहीं कर सकते.

जिलाधिकारी प्रणब कुमार

होगी कार्रवाई
वहीं, इस संबंध में जिला अधिकारी प्रणब कुमार का कहना है कि वीडियो के बारे में उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. किसने ये किया है, मुझे नहीं पता है. उन्होंने कहा कि सारी जानकारी सामने आएगी, तो वीडियो प्रकरण में नगर निगम से संबंधित है और वार्ड पार्षद से संबंधित है.नगर निगम ऐसे लोगों के ऊपर कार्रवाई करने में सक्षम है.

ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. खबर में पारदर्शिता लाने के लिए उक्त वायरल वीडियो का प्रयोग किया गया है. पूरी जानकारी ग्राउंड जीरो पर चल रही चर्चा के आधार पर प्रकाशित और दिखाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details