भागलपुरः कोरोना महामारी को लोकर CM नीतीश कुमार की सरकार ने लाॅकडाउन लगा दिया है. आम लोगों को इसका पालन करना है. पहले से ही कई नियमों का पालन करने वाली आम जनता अब और नए नियमों को मानने के लिए मजबूर होगी. कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए इन नियमों का पालन करना है.
सिर्फ जनता के लिए नियम!
नियमों को मानने की जिम्मेदारी सिर्फ जनता की है, व्हाइट कुर्ताधारी माननीयों के लिए सारे नियम कानून बस नाम के लिए ही होते हैं. उनका जब मन हुआ, वे सत्ता, कुर्सी और अपने माननीय होने के रूतबे के बल पर नियमों और कानून को ताक पर रख देते हैं. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं ये जानने के लिए पहले ये वीडियो देखिए....
इसे भी पढ़ेंःभागलपुर: शाम 4 बजे दुकान बंद , डीएम और एसपी ने किया शहर का निरीक्षण
वीडियो में दिख रहा वीआईपी कौन है?
वीडियो नवगछिया का है. यह स्थान जहां बेरिकेडिंग की गई है, वह कंटेनमेंट जोन है और इसे नवगछिया स्टेशन के प्रशासन ने बनाया है. वीडियों में दिख रहा है कि बैरिकेडिंग को हटाकर एक वीआईपी की कार पास कर जाती है. कुछ पुलिसकर्मी वीआईपी के लिए खुद बैरिकेडिंग हटाते हुए दिखते हैं. यह वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो को लेकर चर्चा है कि सफेद कुर्ता-पायजामा पहने और कंधे पर भगवा रंग का गमछा लिए जो वीआईपी पुलिसकर्मियों को सीधा निर्देश देता दिख रहा है कि बैरिकेडिंग हटाओ, जाना है. वह वीआईपी रसूखदार और कोई नहीं बल्कि गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल हैं.
वहीं, इस मामले पर ईटीवी भारत के संवाददाता ने विधायक गोपाल मंडल से संपर्क करना चाहा तो उनका फोन स्विच ऑफ था. उनकी ओर से इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा गया है.