भागलपुर:बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद जहरीली शराब ने इस साल कई परिवारों की होली बदरंग कर दी है. बिहार के भागलपुर में जहरीली शराब से 22 लोगों की मौत (22 People died due to Poisonous Liquor in Bhagalpur) को लेकर प्रशासन पूरी तरह से लीपापोती में लगा हुआ है. वहीं, विनोद राय (मृतक) के साथ शराब पीने वाले एक युवक की भी तबीयत बिगड़ गई थी. उसकी आंखों की रोशनी कम हो गई थी, लेकिन अब वह स्वस्थ हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए उसने बताया कि उसने विनोद राय के साथ शराब पी थी, जिसके बाद उसे परेशानी शुरू हो गई थी.
ये भी पढ़ें-Bihar hooch tragedy: भागलपुर में अब तक 22 लोगों की संदिग्ध मौत, लीपापोती में लगा प्रशासन
''विनोद ने जिद की थी कि होली का समय है कुछ लेना है क्या. उसकी जिद के कारण मैंने पैसा दिया था. उसी ने पता बताया था कि बजरंग बली के मंदिर के सामने भोलू नाम का लड़का रखता है. उसी के यहां से शराब की बोतल ली थी. मैंने 3 पैग पिये थे. पीने के बाद ऐसा लग रहा था जैसे हवा में शरीर तैर रहा है. मेरे शरीर की ऐसी स्थिति हो गई कि पता चल गया था कि ये नकली शराब है. मैंने कम पी थी, इसलिए इलाज की जरूरत नहीं पड़ी. 2-3 दिन तक आंखों की रोशनी कम लग रही थी.''- चश्मदीद
'कम पी इसलिए बच गए': विनोद राय (मृतक) के साथ शराब पीने वाले शख्स ने बताया कि हमारे साथ केवल विनोद राय ने शराब पी थी. उसने कहीं जाकर फिर से शराब पी थी, जिसके कारण उसकी स्थिति गंभीर हो गई. होली के दिन शराब आराम से मिल रही थी. चश्मदीद ने कहा कि जिंदगी में अब कभी शराब को हाथ नहीं लगाऊंगा. शराब पीकर विनोद मिस्त्री की मौत हो गई, ये सुनकर काफी अफसोस हुआ.