भालगपुरः नवगछिया पुलिस जिला में दियारा पर रह रहे करीब 30 परिवारों के घरों को दबंगों ने उजाड़ दिया. पीड़ितों ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन पुलिस से कोई मदद नहीं मिली. जिसके बाद पीड़ित महिलाओं ने भागलपुर पहुंचकर डीआईजी सुजीत कुमार से न्याय की गुहार लगाई.
भागलपुरः दबंगों ने उजाड़ दिया 30 परिवारों का आशियाना, पीड़ितों ने DIG से लगाई न्याय की गुहार - Raghopur area case
पीड़ितों ने बताया कि वहां कुछ दबंग प्रवृति के लोग पिछले कुछ समय से उन्हें परेशान कर रहे हैं. जिसे स्थानीय जनप्रतिनिधि का भी शह प्राप्त है. आए दिन दबंग उनके घर में तोड़फोड़ किया करते थे.
2008 की बाढ़ में तबाह हो गया था घर
पीड़ितों ने बताया कि राघोपुर इलाका में उनका घर था. जो कि 2008 में आई भीषण बाढ़ की चपेट में आकर तबाह हो गया. उनका घर-द्वार बाढ़ के कटाव में बह गया. जिसके बाद वे दियारा के इलाके में झोपड़ी डालकर रहने लगे.
DIG ने दिया आश्वासन
पीड़ितों ने बताया कि वहां कुछ दबंग प्रवृति के लोग पिछले कुछ समय से उन्हें परेशान कर रहे हैं. जिसे स्थानीय जनप्रतिनिधि का भी शह प्राप्त है. आए दिन दबंग उनके घर में तोड़फोड़ किया करते थे. बीती रात करीब 30 परिवारों को वहां से उजाड़ दिया. उन्होंने बताया कि डीआईजी ने पीड़ितों की समस्या को सुनकर न्याय का आश्वासन दिया है.