बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: अकबरनगर हत्याकांड के पीड़ित परिवार ने वरीय पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात

भागलपुर के चर्चित अकबरनगर हत्याकांड में पुलिस के हाथ 8 दिनों बाद भी खाली है. जिसको लेकर लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है.

bgp
bgp

By

Published : Nov 12, 2020, 8:10 PM IST

भागलपुर:जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के खेरहिया के थोक खाद विक्रेता अनुजदेव सिंह के बेटे सुशांत कुमार शिवम से लूट और हत्या का मामले का 8 दिन बीत चुके हैं. लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली है. इसको लेकर परिजनों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. परिजन अब सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने की बात कह रहे हैं.

गुरुवार दोपहर बाद पीड़ित परिवार भागलपुर के सीनियर एसपी आशीष भारती से मिलने पहुंचे. जहां एसएसपी ने अपराधी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही. गौरतलब है कि शिवम की हत्या 8 दिन पहले खेरहिया गांव के भवनाथपुर बगीचा के पास हुई. जहां अज्ञात अपराधियों ने 25 लाख रुपये लूटने के बाद गोली मारकर कर दी थी. घटना के बाद से अब तक पुलिस का हाथ खाली है.

एसपी कार्यालय, भागलपुर

8 दिन बात भी नहीं हुआ खुलासा
मृतक शुभम के पिता अनुज देव सिंह ने कहा कि घटना के 8 दिन पूरे हो गए है. लेकिन पुलिस अब तक घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर सकती है. उसी सिलसिले में एसएसपी और डीआईजी से मुलाकत की गई है. उन्होंने कहा कि एसएसपी और डीआईजी ने मुझे आश्वासन दिया है कि अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि घटना के बाद गांव के ग्रामीणों गुस्से में हैं. लोग जनआंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं.

ग्रामीणों में दहशत
लोगों का कहना है कि घटना के 8 दिन पूरे हुए फिर भी पुलिस अपराधी को क्यों नहीं गिरफ्तार कर सकी है. जबकि कहा जाता है कि पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि अपराधी अब तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस पर भरोसा करने के अलावा अब हमारे पास कोई और साधन नहीं है. उधर ग्रामीणों में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. पुलिस अब तक केवल आश्वासन दे रही है. बता दें कि ग्रामीणों का पुलिस और प्रशासन से विश्वास उठता जा रहा है. ऐसे में यदि जल्द पुलिस अपराधी को गिरफ्तार नहीं करती है तो ग्रामीण आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतरने को भी तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details