भागलपुर:बिहार के भागलपुरमें तेज रफ्तार का कहर नहीं रूक रहा है. बुधवार को सड़क पर मक्के की तैयारी कर रहे दो किसानों को मैजिक वैन ने रौंद दिया. दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना कदवा के फोरलेन सड़क के पास की है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से चोटिल होकर गिरे दोनों घायलों को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे तभी दोनों ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: Road Accident in Bhagalpur : तेज रफ्तार वाहन ने 4 महिलाओं को कुचला, दो की मौत
सड़क पर कर रहे थे मक्का की पैकिंग:दोनों मृतक की पहचान कदवा ओपी थाना क्षेत्र के प्रतापनगर कदवा निवासी सुखदेव राय के पुत्र मातो राय (55) व उमेश सिंह के पुत्र गोपाल सिंह (37) के रूप में की गई. प्रतापनगर कदवा के फोरलेन सड़क पर डिवाइडर के बगल में ही मातो राय सुखे मक्के को बोरी में पैकिंग कर रहे थे. वहीं पास में गोपाल सिंह भी बैठा था. इसी बीच भागलपुर से उदाकिशुनगंज जा रहे एक मैजिक ने रौंद दिया. वाहन पर मुर्गी के चूजे लदे थे.
खदेड़ को वाहन को पकड़ा:वाहन ने दोनों को रौंदते हुए भटगामा जीरोमाइल की तरफ भाग निकले. लेकिन स्थानीय लोगों ने मैजिक का पीछा करते हुए चौसा के खलीफा टोला पुलिस चेक पोस्ट समीप बेरियर पर चालक समेत वाहन को पकड़ कर पुलिस को हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे कदवा ओपी पुलिस ने शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया.
राहगीरों को होती है परेशानी:बताते चलें कि इन दिनों कदवा के सैकड़ों मक्का किसानों द्वारा अपने फसलों की थ्रेसरिंग से लेकर मक्का सुखाने व बेचे जाने तक का काम फोरलेन सड़क के दोनों तरफ बड़े बड़े पत्थर के टुकड़े रखकर लेन को वनवे कर काम किया करते हैं. जहां सरकारी व निजी स्कूलों के अलावे कई निजी अस्पताल व संस्थान भी है. किसानों की इस हरकत से छोटे बड़े वाहनों के साथ साथ अन्य राहगीरों को काफी परेशानियां होती थी.
नवगछिया एसडीएम को दिया गया था आवेदन: कदवा के मिलन चौक स्थित मान्या पब्लिक स्कूल कदवा के निदेशक मुकेश कुमार ने बीते 22 अप्रैल को बड़े अनहोनी की आशंका जाहिर कर मक्का किसानों पर अंकुश लगाने के लिए कदवा ओपी थाना, नवगछिया एसडीएम व अन्य पुलिस अधिकारीयों को एक लिखित आवेदन भी दिया था. जिस पर वरीय अधिकारियों के द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया गया.