बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन सख्त, सिटी SP के नेतृत्व में चलाया गया चेकिंग अभियान - vehicle Checking campaign

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. भागलपुर में इसको लेकर कई चौक-चौराहों पर सिटी एसपी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Oct 9, 2020, 8:30 PM IST

भागलपुर:जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने काफी सख्ती बढ़ा दी है. चौक-चौराहों पर वरीय पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान जारी है. इसका मुख्य उद्देश्य अपराधियों पर नकेल कसने के साथ-साथ आम लोगों के बीच विश्वास कायम करना है.

लगातार वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है .सभी एंट्री पॉइंट पर चेक पोस्ट बनाये गए हैं. साथ ही शहर में आने-जाने वालों पर विशेष निगरानी की जा रही है. शहरी क्षेत्र में लगातार सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में देर रात वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

एसपी ने दी जानकारी
एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि चुनाव को लेकर सख्ती बढ़ाई गई है. गलत काम करने वालों को चिन्हित कर उस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है ताकि विधानसभा 2020 के चुनाव को शांतिपूर्वक कराया जाए. इस मौके पर सुशांत कुमार सरोज के साथ एडिशनल एसपी पूरण कुमार झा भी मौजूद रहे. जिला प्रशासन की ओर से शहरी क्षेत्रों मे सुरक्षा जांच को लेकर हर एक आने-जाने वाले लोगों की डिक्की की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details