भागलपुर: फूलों के शौकीनों का झुकाव शहर में बिकने वाले फूलों के पौधों की दुकान की तरफ होने लगा है. सर्दी के मौसम में घर को नया लुक देने के लिए फूलों के शौकीन फूल दुकान में पौधे लेने के लिए पहुंच रहे हैं. दिसंबर से जनवरी तक की अवधि फूल लगाने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है. इस मौसम में कुछ लोगों को बागवानी में विशेष रूचि भी होती है.
भागलपुर: सर्दी के मौसम में फूल के बाजार गुलजार, कई किस्म के फूल बाजार में उपलब्ध
भागलपुर बाजार में सैकड़ों किस्म के फूल के पौधे बिक रहे हैं, जिसमें गेंदा, गुलाब, फ्रीसिया, आइरिश, एनीमोन डहलिया, गुलदाउदी, पिटोनिया, पंजी, एरिका सहित अन्य फूल के पौधे उपलब्ध हैं.
कई किस्म के फूल बाजार में उपलब्ध
अगर आप भी फूलों की बगिया से अपने घर को महकना चाहते हैं तो सर्दी से अच्छा मौसम कोई नहीं, रेशम नगरी में ऐसे कई शौकीनों को ध्यान में रखते हुए कई किस्म के फूल, हेज और क्रोटेन के साथ-साथ रंग-बिरंगे गमले में उपलब्ध है. शहर में फूलों की डिमांड के हिसाब से लोकल स्तर पर भी नर्सरी में कई तरह के फूल पौधे उगाए जा रहे हैं क्योंकि इसी मौसम में ही घरों के गार्डन और टेरिस में रंग बिरंगे फूल लहलहाते हुए नजर आते हैं. यह मौसम फूलों के लिहाज से काफी बढ़िया माना जाता है. आमतौर पर इस मौसम में फूल जल्दी मुरझाते नहीं हैं. भागलपुर घंटा घर चौक स्थित फुल बाजार में खिले हुए फूल, फूलों के शौकीनों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं, यही वजह है कि फूलों के दुकान में काफी भीड़ देखने को मिल रही है.