भागलपुर: भागलपुर के सदर अस्पताल में बने वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन खत्म हो गया. वैक्सीन खत्म होने की जानकारी सेंटर पर अस्पताल प्रशासन द्वारा नोटिस चिपका कर दिया है. इस कारण वैक्सीन के लिए पहुंचे लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक वैक्सीन को लेकर उत्सव मनाने की बात कह चुके हैं. लेकिन जिस तरह से वैक्सीन सेंटर पर उपलब्ध नहीं है. इससे प्रधानमंत्री के उत्सव मनाने की बात खोखली साबित हो रही है.
यह भी पढ़ें- बिहार में घातक हुआ कोरोना: एम्स में IAS अधिकारी ने तोड़ा दम, 48 घंटे में 23 की मौत
लोग हो रहे हैं निराश
गौरतलब है कि जिले में कुछ दिनों से टीकाकरण का काम चल रहा है. जहां रोजाना लोगों की भीड़ जमा हो रही है. घंटों इंतजार कर लोग वैक्सीनेशन करवा रहे हैं. लेकिन अब वैक्सीन खत्म होने से लोग निराश होकर वापस लौट रहे हैं.
'सोमवार को ही वैक्सीन समाप्त हो गया है. वैक्सीन आने के बाद ही वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा. राज्य सरकार से वैक्सीन की मांग की गई है. राज्य में वैक्सीन की कमी है. आश्वासन दिया गया है कि मंगलवार देर रात तक आपूर्ति कर दी जाएगी.'-डॉक्टर उमेश शर्मा, सिविल सर्जन