गोड्डा/भागलपुर: झारखंड के गोड्डा में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccine) को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. झारखंड के कोटे का वैक्सीन बिहार में शिविर लगाकर देने का मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया. पूरे मामले की जांच के लिए जुटी एक टीम ने मेहरमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बिहार के कहलगांव थाना (Kahalgaon Police Station) क्षेत्र के रामपुर पंचायत (Rampur Panchayat) का दौरा कर सच्चाई जानने की कोशिश की. जांच में कई अहम खुलासे हुए हैं.
यह भी पढ़ें -युवक की मोबाइल पर बिना वैक्सीन लगे ही आया मैसेज, लिखा है- 'बधाई हो आपका हो गया वैक्सीनेशन'
गोड्डा जिले के डीडीसी चंदन कुमार और सिविल सर्जन डॉक्टर मंटू अग्रवाल की जांच में ये बात सामने आयी है कि मेहरमा के स्वास्थ्यकर्मी ही बिहार के वैक्सीनेशन कैंप में भी मौजूद थे. साथ ही रजिस्टर से भी छेड़छाड़ की गई है. डीडीसी चंदन कुमार के मुताबिक पहली नजर में गड़बड़ी के साक्ष्य मिले हैं. उन्होंने कहा सभी बिंदुओं पर जांच के बाद ही पूरे मामले का पता चल पाएगा.