बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: यूरिया की कालाबाजारी, गुप्त सूचना के आधार पर 200 पैकेट यूरिया जब्त - etv bharat news

बिहार के भागलपुर में यूरिया की कालाबाजारी की सूचना मिली है. जिला के नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित लालूचक निवासी डोमन यादव बिना लाइसेंस के ही खाद दुकान चला रहा था और यूरिया की कालाबाजारी कर रहा था. कृषि पदाधिकरी अरविंद कुमार ने बताया कि बड़ी मात्रा में करीब 200 पैकेट यूरिया को एक कमरे में छिपाकर रखकर बेचा जा रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 24, 2022, 9:01 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में यूरिया की कालाबाजारी(Urea Black Market In Bhagalpur) हो रही है. जिला के नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर स्थित लालुचक इलाके में अवैध रूप से यूरिया की कालाबाजारी का भंडाफोड़ नाथनगर के कृषि पदाधिकरी अरविंद कुमार (Agriculture Officer Arvind Kumar) ने किया है. गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने ये कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली की लालुचक के डोमन यादव नाम के व्यक्ति द्वारा बिना लाइसेंस के यूरिया का भंडारण कर उसकी कालाबाजारी की जा रही है. सूचना के सत्यापन में स्थानीय थाना नाथनगर की पुलिस टीम को साथ लेकर छापेमारी को गए तो मामला सच निकला.

ये भी पढे़ं-बक्सर में यूरिया के लिए हाहाकार, सुबह 4 बजे से रात 9 बजे तक लाइन में लगे रहते हैं किसान

भागलपुर में यूरिया की कालाबाजरी :कृषि पदाधिकरी अरविंद कुमार ने बताया कि बड़ी मात्रा में करीब 200 पैकेट यूरिया (200 Packets Urea) को एक कमरे में छिपाकर रखकर उसे ऊंचे दामों में बेचने की बात सामने आई है. पुलिस की निगरानी में सारे यूरिया पैकेट को जब्त (All Urea Pockets Seized Under Police Surveillance) करते हुए अग्रतर कार्रवाई करते हुए नाथनगर थाने में उक्त आरोपित डोमन यादव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया है. मामले पर नाथनगर इंस्पेक्टर मो.खालिक उजमा ने बताया कि कृषि पदाधिकारी के लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

'आरोपी ने पूछताछ के दौरान कृषि विभाग को चकमा देने का भी काम किया. भंडारण किये गए यूरिया की पैकेट को दूसरे का बताया गया. जहां जांच में सभी अवैध यूरिया की पैकेट भी मकानमालिक डोमन की ही पाई गई.'- अरविंद कुमार, कृषि पदाधिकरी

यूरिया की कालाबाजारी से किसान परेशान :गौरतलब है कि यूरिया की कालाबाजारी से भागलपुर के किसान काफी परेशान हैं. इसे लेकर किसानों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. किसानों का आरोप है कि जिले में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है. फॉर्मरों ने कालाबाजारी को रोके जाने की मांग सरकार से की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details