मूलभूत सुविधाओं के लिए छात्राओं का प्रदर्शन भागलपुर: बिहार के भागलपुर में कॉलेज के अंदर मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से परेशान छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. कॉलेज परीक्षा देने पहुंची छात्राओं को जब बैठने तक की जगह नहीं मिली तो उन्होंने जमकर नारेबाजी की. सुंदरवती महिला कॉलेज की छात्राओं ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन की ओर से उन्हें प्रताड़ित किया जाता है. वो लोग दूर-दूर से आते हैं लेकिन यहां सुनने वाला कोई नहीं है. परीक्षा कब होगी इसका कोई अता-पता नहीं चलता है.
पढ़ें-Bhagalpur News: स्कूल में बिजली-पानी की मांग को लेकर छात्राओं का फूटा गुस्सा, सड़क जाम कर काटा बवाल
"परीक्षा को लेकर ना तो कॉलेज परिसर में नोटिस चिपकाया जाता है और ना ही बताया जाता है. हम लोग काफी दूर से आते हैं लेकिन यहां कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं है. अगर कॉलेज परिसर में हम लोगों के लिए जगह नहीं है तो हम लोगों को क्यों बुलाया जाता है."-वंदना कुमारी, छात्रा
भागलपुर में छात्राओं का हंगामा: इस मामले में एसएम कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि जगह कम होने की वजह से एक विषय का एग्जाम लिया गया और आगे स्थगित कर दिया गया. जिसकी सूचना भी कॉलेज परिसर में चिपका दिया गया है लेकिन छात्राओं की मांग थी कि वो लोग दूर से आती हैं. वहीं छात्राओं ने कहा कि केके पाठक ने फरमान जारी कर दिया है. हम लोगों से 75 प्रतिशत अटेंडेंस मांगी जाती है लेकिन जब हम लोग आते हैं तो कॉलेज में बैठने की भी जगह नहीं होती है. उन्हें सड़कों पर घूमना पड़ता है.
"सभी छात्राएं परीक्षा देने के लिए कॉलेज आई थी लेकिन जगह कम होने की वजह से एक विषय का एग्जाम लिया गया और परीक्षा को स्थागित कर दिया गया है. इसके लिए नोटिस कॉलेज परिसर में चिपका दिया गया है." -मिथिलेश कुमार, प्राचार्य, एसएम कॉलेज
डीएम कार्यालय पहुंची छात्राएं: सैकड़ो के तादाद में आक्रोशसित छात्राएं डीएम कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने एसएम कॉलेज के अव्यवस्था को डीएम के सामने रखा. डीएम से मिलने के बाद मौके पर एसडीएम धनंजय कुमार छात्राओं से मिलने पहुंचे और उन्होंने उनकी समस्या सुनी. बाद में एसडीएम खुद एसएम कॉलेज पहुंच गए और वहां पर प्रिंसिपल से पूरी जानकारी ली है. प्रिंसिपल ने बताया कि जगह कम होने की वजह से परीक्षा को स्थागित की गई.
"हमने पूरी घटना कम की जानकारी कॉलेज प्रशासन से ली है. कॉलेज में जगह कम होने की वजह से परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. जिसको लेकर सैकड़ो की संख्या में आई छात्राएं आक्रोशित हो गई. छात्राओं से भी बातचीत की है. कॉलेज प्रशासन के तरफ से नोटिस चिपकाई जाएगी कि आगे परीक्षा कब होनी है."-धनंजय कुमार, एसडीएम, भागलपुर