बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Upendra kushwaha Yatra: 'CM नीतीश के कारण बिहार में होगा बहुत बड़ा अनर्थ...'- उपेंद्र कुशावाहा - virasat bachao naman yatra

बिहार के सीएम ने पूरी तैयारी कर ली है बिहार को आरजेडी के हाथों में सौंपने की. बिहार अगर आरजेडी के हाथों में चला जाएगा तो बहुत बड़ा अनर्थ हो जाएगा. बिहार के लोग बिहार को बचाएं. हम बिहार को बचाने निकले हैं लोग हमें ताकत दें. भागलपुर अपनी यात्रा के क्रम में पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है.

Upendra kushwaha Yatra
Upendra kushwaha Yatra

By

Published : Mar 16, 2023, 6:00 PM IST

आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा

भागलपुर: आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा बिहार यात्रा पर हैं. विरासत बचाओ नमन यात्रा के दौरान कुशवाहा लगातार बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. गुरुवार को कुशवाहा भागलपुर के सुल्तानगंज पहुंचे, जहां समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

पढ़ें-Upendra kushwaha: विरासत बचाओ यात्रा में बोले कुशवाहा- 'नीतीश के फरमान से JDU होगी बर्बाद'

भागलपुर में उपेंद्र कुशवाहा की यात्रा: इस दौरान मीडियाा से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं लोगों के बीच कहने आया हूं कि नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के हाथों में बिहार को सौंपने का फैसला कर लिया है. इस दौरान राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्ता अभिषेक वर्मा,भजनदेव मांझी, बंटी सिंह, दिलीप मंडल, सुमन, प्रसून्न, बजरंगी विंद, मनोज कुमार मुन्ना, भवेश कुशवाहा, सुभाष कुशवाहा, सहित अन्य कार्यकर्ताओं मौजूद थे. साथ ही उपेंद्र कुशवाहा से जब सुल्तानगंज के डिप्टी मेयर पर हमले से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है.

"बिहार अगर आरजेडी के हाथों में चला जाएगा तो बहुत अनर्थ हो जाएगा. बिहार के लोग बिहार को बचाएं. हम बिहार को बचाने निकले हैं लोग हमें ताकत दें."- उपेंद्र कुशवाहा,आरएलजेडी प्रमुख

विरासत बचाओ नमन यात्रा: कयास लगाए जा रहे हैं कि जेडीयू से अलग होकर अपनी अलग पार्टी बनाकर कुशवाहा लव कुश वोट साधने में लगे हैं. इसी के तहत कुशवाहा विरासत बचाओ नमन यात्रा कर रहे हैं. महापुरुषों की जन्मस्थली और कर्मस्थली पर जाकर कुशवाहा अपनी यात्रा को सफल बनाने में लगे हैं. बिहार के नेता यात्रा के जरिए अपनी बात जनता तक पहुंचाने में लगे हैं. सीएम नीतीश कुमार, मुकेश सहनी से लेकर जीतन राम मांझी तक यात्रा के जरिए अपनी बात कह चुके हैं. इसी कड़ी में कुशावाहा भी जुड़ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details