भागलपुर: जिले के बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज मोहल्ले में अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े दूध कारोबारी 50 वर्षीय दीपक यादव की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दीपक रोज की तरह दूध देकर वापस अपने घर लौट रहे था, तभी रास्ते में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के पास उसका गला रेत कर हत्या कर दी गई.
जमीन विवाद में गई जान
घटना की सूचना मिलने पर सिटी एएसपी पूरण कुमार झा, बरारी और जीरो माइल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर हत्या के कारणों का पता लगा रही है. बताया जा रहा है कि दीपक यादव की हत्या जमीन विवाद में की गई है. हालांकि परिवार वाले ने कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया.