भागलपुर: कोरोना काल में किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर से जुड़े बच्चे रेडियों के माध्यम से घर बैठे ही उनके विषय से संबंधित जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. किलकारी बिहार बल भवन की ओर से कोरोना संक्रमण काल में आकाशवाणी केंद्र भागलपुर के साथ जुड़कर रेडियो के माध्यम से बच्चों को उनके जिज्ञासा की पूर्ति करा रहा है. उन्हें घर बैठे कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताये जा रहे हैं.
किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर की अनुठी पहल, रेडियो के माध्यम से बच्चों को कर रहे जागरूक - सहायक कार्यक्रम अधिकारी गीता कुमारी
कोरोना संकट काल में बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए लगातार रेडियो के माध्यम से उन्हे जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान बच्चों की ओर से पूछे जा रहे प्रश्न का उत्तर भी दिया जा रहा है.
रेडियो के माध्यम से बच्चों को कर रहे जागरुक
रेडियो के माध्यम से किलकारी बिहार भवन भागलपुर डांस, म्यूजिक, आर्ट एंड क्राफ्ट,ड्रामा और कराटे के गुर बताया जा रहा है. किलकारी बिहार बल भवन भागलपुर सहायक कार्यक्रम अधिकारी गीता कुमारी ने बताया कि हमारी कोशिश है कि कोरोना के इस संकट काल में बच्चे को संक्रमण से बचाया जा सके. इसको लेकर लगातार रेडियो के माध्यम से उन्हे जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान बच्चों की ओर से पूछे जा रहे प्रश्न का उत्तर भी दिया जा रहा है. वहीं, रेडियो आसानी से लोगों के घर तक अपनी बात पहुंच सकता है.
बच्चों को सिखाए जा रहे कई गुर
सहायक कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि आज कल ऑनलाइन रेडियो के जरिए भी लोगों के कई गुर सिखाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने भागलपुर आकाशवाणी केंद्र से कार्यक्रम की शुरुआत की है. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन की वजह से स्कूल और अन्य शिक्षण संस्था के साथ-साथ किलकारी भवन भी बंद है. ऐसे में बच्चों तक पहुंचने के लिए रेडियो ही सरल माध्यम है. रेडियो के माध्यम से ही बच्चे तक अपने संदेश को पहुंचाया जा सकता है.