बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, औषधि विभाग में किया पौधारोपण

भागलपुर में केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री अश्विनी चौबे ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण (Super Specialty Hospital Inspection) किया और औषधि विभाग में पौधारोपण किया. जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अगस्त तक अस्पताल चालू हो जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

केंद्रीय वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन मंत्री अश्विनी चौबे
केंद्रीय वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन मंत्री अश्विनी चौबे

By

Published : Jun 10, 2022, 10:39 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में गुरूवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey) नेनिर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और औषधि विभाग में 20 औषधीय पौधे भी लगाए. इस दौरान उन्होंने बन रहे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के पूरे होने के बाबत सीपीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता बीके झा से जानकारी ली. जहां, उन्हें बताया गया कि अस्पताल में बिजली कनेक्शन जून में लग जायेगा. वहीं, जुलाई तक अस्पताल के लिए जरूरी बेड, जांच मशीन, उपकरण आदि लगा दिए जायेंगे और अगस्त से ओपीडी का कार्य प्रारंभ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे से मछुआरों की गुहार- 'दूसरे प्रदेश से आकर लोग पकड़ते हैं मछली.. लेकिन हमें ही इजाजत नहीं'

जल्द होगी शहर की प्लानिंग: अस्पताल के निरीक्षण के बाद केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत. जहां उन्होंने बताया कि शहर की प्लानिंग को लेकर जल्द ही टीम आएगी. स्वच्छ पवन नील गगन प्रोजेक्ट को लेकर तैयरी चल रही है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के 8 वर्षों के कार्यकाल को भी गिनाया. साथ ही साथ बताया कि वैश्विक महामारी के चलते सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कार्यों में कुछ विलंब हुआ लेकिन अब पूरे जोर-शोर से कार्य कराया जा रहा है. जल्द शहर वासियों को इसका लाभ मिलेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस हॉस्पिटल के 94 प्रतिशत कार्य हो चुके हैं, बाकी के कार्य जल्द हो जाएंगे. शहर की संकीर्ण सड़क को लेकर भी कई बिंदुओं पर वार्ता हुई, उन्होंने कहा कि बायपास, ओवरब्रिज से शहर को जोड़ना जरूरी हो गया है.

अगस्त से चालू होगा अस्पताल: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भागलपुर, पटना के बाद व्यवसायिक दृष्टिकोण से विकसित शहर है. फिर भी सड़क के चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने शहर में कचरे को लेकर डंपिंग की जगह को लेकर भी चर्चा की गई. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने जोर देते हुए कहा कि स्वच्छ पवन नील गगन प्रोजेक्ट को लेकर हम सभी आगे बढ़ रहे हैं, उम्मीद है जल्द इस प्रोजेक्ट को साकार करेंगे। चौबे ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को लेकर कहां की डॉक्टर, नर्स, स्टाफ आदि की तैनाती के बाद सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में ओपीडी को संचालित किया जा सकेगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details