बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे- सभी के हित में आम बजट 2021 - कोरोना जांच में गड़बड़ी

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के यूनियन बजट समेत सरकार की उपलब्धि को लेकर जानकारी दी.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Feb 16, 2021, 7:53 AM IST

भागलपुरः केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बजट 2021 को लेकर सोमवार को परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने नए बजट को गरीब, मजदूर किसान और आम आदमी से जुड़ा हुआ बताया. मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि सरकार ने कोरोना वैक्सीन के लिए बजट के अलावा अलग से 35,000 करोड़ का लक्ष्य रखा है जो आगे जाकर बढ़ भी सकता है.

मीडिया से बात करते हुए अश्विनी चौबे ने कहा की पूरे देश में अलग-अलग जगहों पर मंत्री 2021 के बजट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. इसमें बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार का यह बजट आम लोग, गरीब, मजदूर के साथ किसानों के लिए भी काफी बेहतर है.

कोरोना जांच में गड़बड़ी
केंद्रीय मंत्री ने बिहार के कई इलाकों से आ रही कोरोना जांच में गड़बड़ी के मामले पर कहा की जांच के क्रम जो भी पदाधिकारी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कुछ दिन पहले बिहार के जमुई में आरटी पीसीआर की जांच में भारी गड़बड़ी पाई गई थी. राज्यसभा में आरजेडी के सांसद मनोज झा ने इसे लेकर सत्तारूढ़ दलों पर निशाना साधा था. साथ ही मामले की जांच करके कार्रवाई करने की मांग की थी.

लोगों को जल्द मिलेगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि भागलपुर में काफी तेजी से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनने का काम जारी है. इसे आने वाले अगस्त महीने में बिहार सरकार के सुपुर्द कर दिया जाएगा. साथ ही अगस्त से आउटडोर सेवा भी शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक पूर्ण रूप से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बेहतर जनसेवा करेगा.

ये भी पढ़ेःBasant Panchami 2021: शुभ संयोग में करें देवी सरस्वती की पूजा, बरसेगी कृपा

निजी कंपनियों ने हवाई अड्डे का किया सर्वेक्षण
अश्विनी चौबे ने बताया कि जल्द ही प्राइवेट कंपनियों के हवाई सेवा शुरू करने की बात आ रही है. उन्होंने बताया कि एक दो निजी कंपनियों भागलपुर हवाई अड्डे का सर्वेक्षण करके वापस लौट गई हैं. छोटे जहाज को यहां से उड़ाया जा सकता है. फिलहाल दो कंपनियों ने इसे लेकर बातचीत की है. लेकिन अभी कंपनी की तरफ से रास्ता नहीं आने की वजह से विलंब हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details