बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्रिपल आईटी भवन का किया शिलान्यास - भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज

भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में ट्रिपल आईटी भवन का शिलान्यास सोमवार को किया गया. कॉलेज परिसर में ट्रिपल आईटी भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Bhagalpur
ट्रिपल आईटी भवन का शिलान्यास

By

Published : Dec 21, 2020, 8:54 PM IST

भागलपुर: जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में ट्रिपल आईटी भवन का शिलान्यास केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्वनी चौबे भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम स्थल पर भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल उपस्थित हुए.

बता दें कि भागलपुर ट्रिपल आईटी को कैबिनेट से राष्ट्रीय महत्व संस्थान का दर्जा मिलने के बाद से ही जिले में ट्रिपल आईटी भवन निर्माण को लेकर लगातार प्रशासनिक कार्रवाई चल रही थी. जिसके भवन निर्माण की मंजूरी अगस्त महीने में ही मिल गयी थी. सोमवार को भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में ट्रिपल आईटी भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. भवन का निर्माण सीपीडब्ल्यू केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा.

संजोया जाएगा बिहार की संस्कृति और धरोहर
ट्रिपल आईटी भवन के निर्माण में बिहार की संस्कृति और धरोहर को भी संजोया जाएगा. भवन निर्माण में विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अलावा मंजूषा पेंटिंग और मधुबनी पेंटिंग से भी सजाया और संवारा जाएगा. भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. पूरे कैंपस में वाई-फाई की सुविधा रहे. इसके अलावा दिव्यांग जनों को भी ध्यान में रखकर भवन का निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही यह भवन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से भी लैस होगा.

शैक्षिक दायरे को करेगा विकसित
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि यह बिहार के शैक्षिक दायरे को विकसित करेगा. यह समाज के सभी स्तरों और वर्गों के लोगों की व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करेगा. उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ इस भवन में भारतीय विद्या और धर्मों की झलक भी दिखाई पड़ेगी. भवन इस प्रकार से निर्मित की जाएगी जिसमें विक्रमशिला, मधुबनी पेंटिंग आदि जैसे स्थानों की चीजें शामिल होगी.

देखें रिपोर्ट

पूरे परिसर में होगी हाईटेक व्यवस्था
ट्रिपल आईटी के डायरेक्टर अरविंद चौबे ने कहा कि इस भवन का निर्माण 25,000 वर्ग क्षेत्रफल पर होगा. उन्होंने कहा कि भवन में हाईटेक पुस्तकालय, पूरे परिसर में वाई-फाई की सुविधा, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के अलावा अत्याधुनिक बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण होगा. खेल के लिए भी अतिरिक्त मैदान है. सिक्योरिटी के तौर पर पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर के अलावा ऑटोमेटिक विजिटर यंत्र लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस भवन निर्माण का शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से भारत सरकार के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा किया जाएगा.

'जिले को मिली एक और बड़ी सौगात'
वहीं सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बिहार को सौगात पर सौगात देते जा रहे हैं. इसी क्रम में जिले को ट्रिपल आईटी भवन की सौगात मिली है. प्रधानमंत्री लगातार बिहार के विकास को लेकर कई पैकेज दे चुके हैं. इस ट्रिपल आईटी भवन के निर्माण से भागलपुर के अलावा अन्य जिला और राज्य के छात्र को भी फायदा पहुंचेगा. यहां से छात्र अध्ययन कर देश के साथ-साथ विदेश में भी नाम रोशन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details