भागलपुर:सबौर कृषि विश्वविद्यालय के दो परिसरों को जोड़ने के लिए अंडरपास का निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू होगा. विवि के प्रशासनिक भवन को आवासीय परिसर से जोड़ने वाला अंडरपास का निर्माण रांची के राजबीर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को मिला है. पुल निर्माण निगम से 14 दिसंबर 2020 को निर्माण कार्य शुरू करने संबंधी आदेश भी निर्गत कर दिया गया है, लेकिन कुछ तकनीकी कारण से कार्य शुरू नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें:'दिल्ली में जो हुआ गलत लेकिन उसकी वजह से पूरे आंदोलन को डेमोनाइज नहीं किया जा सकता'
एनएच 80 और रेलवे की जमीन के नीचे से गुजरने वाला 550 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा अंडरपास का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 36 करोड़ 35 राख 8 हजार 182 रूपये खर्च किए जाएंगे. अंडरपास निर्माण हो जाने से आवासीय परिसर से विश्वविद्यालय परिसर का प्रशासनिक भवन आसानी से जुड़ जाएगा. अभी दोनों के बीच एनएच और रेलवे ट्रैक है, जिससे विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारी को आने-जाने में परेशानी होती है.