बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur News: ''मैं मर जाऊंगा तो लोगों को डराऊंगा'' सोशल मीडिया पर पोस्ट कर क्रिकेटर ने कर ली खुदकुशी - जोगसर थाना क्षेत्र

बिहार के भागलपुर में एक क्रिकेटर ने खुदकुशी कर ली. खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल पाया है लेकिन उसने सुसाइड से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था जो अब वायरल हो रहा है. परिवार वाले अपने बच्चे के इस कदम से सहमें हुए हैं. पुलिस भी छानबीन कर रही है कि आखिर किन लोगों की 'लिस्ट' की बात क्रिकेटर आनंद कर रहा है और मामला क्या है? पढ़ें..

bhagalpur Suicide
bhagalpur Suicide

By

Published : Mar 11, 2023, 4:10 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर जिले के जोगसर थाना क्षेत्र में अंडर 19 क्रिकेटर ने आत्महत्या (under 19 cricketer Suicide) कर ली. सोशल मीडिया पर मृतक का सुसाइड नोट वायरल हो रहा है जिसमें उसने लिखा है कि टवो मरने के बाद जिनका नाम लिखा है उन्हें वो उन्हें डराएगा. उसके पास उनकी लिस्ट भी है' बता दें कि सुसाइड करने वाला वाला युवक राजेंद्र प्रसाद रोड स्थित अशोक शाह का बेटा अकाश कुमार आनंद (17 वर्ष) है.

ये भी पढ़ें- जीवन लीला समाप्त कर रही महिला की पुलिस ने बचाई जान

आनंद के इस कदम के पीछे कौन?: फेसबुक पोस्ट पर अंग्रेजी में साफ तौर पर लिखा है 'I Fully intend to haunt people when I die. I have a list'यानी ''मैं मरने के बाद लोगों को परेशान करने का पूरा इरादा रखता हूं. मेरे पास एक लिस्ट है.''. बता दें की आकाश ने क्राइस्ट चर्च स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास की थी. वहीं जवान बेटे की अंतिम क्रियाकर्म भी अब तक नहीं हो पाया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट से परिजन भी काफी सहमे हुए हैं.

अंडर 19 के क्रिकेटर ने किया सुसाइड: दरअसल जोगसर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र प्रसाद रोड स्तिथ बिहारी शाह दुर्गा स्थान निवासी ने अपने घर में खुदकुशी कर ली. जब दरवाजा खुला तो उसकी डेड बॉडी फंदे पर लटकी हुई थी. आनंद को क्रिकेट खेलने के लिए बोकारो जाना था. लेकिन जब उसकी मां ने सुबह दरवाजा खोला तो उसका शव फंदे से लटका हुआ पाया गया. आकाश के कमरे में किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.

सोशल मीडिया पर सुसाइड वाला पोस्ट वायरल: हालांकि जब परिजनों ने उसका सोशल मीडिया अकाउंट चेक किया तो उसमें आकाश ने खुदकुशी करने से पहले एक पोस्ट किया था. जिसमें साफ तौर पर लिखा था कि व मरने के बाद लोगों को डराएगी जिसकी लिस्ट उसने तैयार की है. परिजनों की मांने तो आकाश बहुत ही अच्छा लड़का था. वह मेहनतकश और पढ़ाई और क्रिकेट दोनों में अव्वल दर्जे का था. हालांकि परिवार वाले खुदकुशी की वजह समझ नहीं पा रहे हैं. 48 घंटे से ज्यादा हो जाने के बावजूद पुलिस भी मौत की गुत्थी को सुलझा नहीं पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details