बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस जीप में मारी टक्कर, एक सिपाही की मौत, 1 घायल - police jeep in bhagalpur

भागलपुर जिले के जीरो माइल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एक सिपाही की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि एक अन्य सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Mar 29, 2020, 4:20 PM IST

भागलपुर: जिले में लॉकडाउन के बावजूद तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. दरअसल, मामला जीरो माइल के पास का है यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने शनिवार की देर रात 11 बजे थाने की खड़ी पुलिस वाहन में जोरदार टक्कार मार दी. इस घटना में गाड़ी में बैठे सिपाही मधु कुमार की मौके पर मौत हो गई. जबकि, एक अन्य सिपाही अजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सिपाही को इलाज के लिए पास के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने घायल का प्रथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.

'हवा में उछल गई पुलिस वाहन'
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पुलिस जीप जीरोमाइल थाने के पास खड़ी थी. इस दौरान मिर्जाचौकी से गिट्टी और डस्ट लेकर आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर जीप में जोरदार ठोकर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि पुलिस की गाड़ी हवा में उछल कर एक डिवाइडर से दूसरे डिवाइडर से जा टकराई. सके बाद ट्रक थाने के सामने लगे एक होर्डिंग से टकरा कर रूकी. घटना में एक सिपाही की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं, गाड़ी में बैठे एक अन्य सिपाही घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया. लेकिन घायल की गंभीर हालत को देखते हुए. उसे पटना रेफर कर दिया गया. मृतक सिपाही मधु कुमार खगड़िया का रहने वाले हैं. जबकि, घायल सिपाही अंजय कुमार गया जिले के निवासी है. इस घटना में मधु और अंजेश के साथ जीप में एएसआई एसपी श्रीमाली ,निजी चालक रोहित राज को भी हल्की चोटें आई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ट्रक चालक गिरफ्तार
घटना के बाद मौके से पुलिस ने ट्रक के चालक रामेश्वर यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ट्रक चालक बेगूसराय जिले के बछवारा के रहने वाले हैं. चालक के साथ ट्रक पर सवार रभंगा के कमल यादव को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सभी लोग शराब के नशे में थे. इस घटना में ट्रक का सहचालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details