भागलपुर(नवगछिया): नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित कामाख्या पेट्रोल पंप के पास हादसा हो गया. दरअसल नवगछिया जीरोमाइल की ओर से आ रहे बाइक में ओवरलोडेड अनियंत्रित हाइवा ने पीछे से ठोकर मार दी.
भागलपुर: हाइवा ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती
भागलपुर के नवगछिया में बाइक और हाइवा की भिड़ंत हो गई. एनएच 31 स्थित कामाख्या पेट्रोल पंप के पास हुई इस घटना में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.
हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर
ओवरलोडेड अनियंत्रित हाइवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक चालक मोहम्मद सजाद घायल हो गया तो वहीं बाइक पर पीछे बैठे मोहम्मद मासूम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. दोनों युवकों की पहचान नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी गांव निवासी के रुप में हुई है.
मृतक के परिजन को मुआवजा
घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और दो घंटे के लिए एनएच 31 जाम कर दिया. जिसके बाद नवगछिया अंचलाधिकारी विश्वास आनंद और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. उग्र भीड़ को समझा बुझाकर जाम हटाया गया. और शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. अंचलाधिकारी विश्वास आनंद ने आश्वासन दिया कि मृतक के परिजनों को 400000 रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी.