रोहतास: जिले के सासाराम स्थित सदर अस्पताल में पिछले 6 महीने से अल्ट्रासाउंड सेवा बाधित है. इस कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, गर्भवती महिला को भी अल्ट्रासाउंड के लिए निजी जांच घर का सहरा लेना पड़ रहा है. मरीजों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के कारण आज अस्पताल की खराब स्थिति है.
अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा बंद
जानकारी के अनुसार आउटसोर्सिंग से अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था थी, लेकिन सेवा देने वाली संस्था का लीज समाप्त हों जाने के बाद से ही सदर अस्पताल में यह सेवा बंद है. जिसके कारण मरीजों को निजी जांच केंद्रों का सहारा लेना पड़ता है. बता दें कि जो संस्था सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा देती थी, उसका लाखों रूपया बकाया हो गया तथा भुगतान नहीं होने के कारण उस संस्था ने सदर अस्पताल में सेवा देना बंद कर दिया.