भागलपुर:बिहार के भागलपुर से सटे नवगछिया स्मैक के कारण हर दिन कोई न कोई हल्ला-हंगामा होता रहता है. ताजा मामला रंगरा ओपी क्षेत्र के साहू टोला भवानीपुर का है. यहां एक चाय दुकानदार को कुछ युवकों ने स्मैक देने से मना करने पर चाकू से गोदकर बुरी तरह से घायल (Two youths stabbed injured for smack ) कर दिया. इसके अलावा वहां बैठे एक अन्य युवक भी इस मारपीट में घायल हो गए. जख्मी दोनों युवक रंगरा थाना क्षेत्र के साहू टोला भवानीपुर निवासी रवींद्र साह के पुत्र सौरव कुमार और बट्टन साह के पुत्र राजीव कुमार है.
ये भी पढ़ेंः सैंडिस कम्पाउंड में फोटोशूट कर रहे युवक को बदमाशों ने मारा चाकू
एक के हाथ में तो दूसरे को पेट में मारा चाकूःजख्मी युवक सौरव कुमार ने बताया कि मदन अहिल्या महिला काॅलेज के पास एक चाय दुकान पर हमलोग बैठे थे. तभी भवानीपुर का अजीत, गौराव रूपेश और एक दो अन्य युवक आया और कहने लगा तुमलोग स्मैक बेचते हो, इसलिए मुझे भी स्मैक दो. जब मैंने स्मैक नहीं बेचने की बात कही, तो इतना सुन सभी युवक मेरे साथ मारपीट करने लगे. सौरव ने बताया कि युवकों ने चाकू से मेरे हाथ पर हमला किया और मेरे भाई के पेट में चाकू मार दिया.
स्मैक के चक्कर में हुई चाकूबाजीःइस घटना में एक युवक के हाथ का नस कट गया है और दूसरे का पेट फट गया है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए नवगछिया के अनुमंडल अस्पताल में जाकर भर्ती कराया. फिर दोनों को भागलपुर JLNMCH भेज दिया गया. इस मामले की बाबत रंगरा थाना के एएसआई कैलाश यादव ने कहा कि एक युवक के हाथ में चाकू लगा है और दूसरे के पेट में चाकू मारा गया है. चरस पीने के चक्कर में यह घटना हुई है. बिहारी साह के बगल में एक गुमटी है वहीं यह घटना हुई है.
"एक को हाथ में चाकू लगा है और एक को पेट में चाकू लगा है. चरस पीने के चक्कर में यह घटना हुआ है. बिहारी साह के बगल में एक गुमटी है वहीं यह घटना हुई है. चरस लेनदेन यह हुआ है. दोनों युवकों को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है" -कैलाश यादव, ASI, रंगरा थाना