बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में भारी मात्रा में गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार - two arrested with ganja

भागलपुर पुलिस ने अवैध गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों अगरतल्ला से गांजा लेकर भागलपुर आ रहे थे. पढ़ें पूरी खबर.

raw
raw

By

Published : Aug 30, 2021, 7:19 AM IST

भागलपुर:बिहार (Bihar) केभागलपुर (Bhagalpur) में पुलिस इन दिनों अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में जिले के औद्यौगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के जीरो माइल चौक के समीप पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार (Two People Arrested) किया है. जिसमें से एक नाबालिग है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहन साह है जो जिले के फतेहपुर का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:किशनगंज: भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के पास से पांच अगल-अलग पैकेट में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया. पूछताछ में तस्कर ने पुलिस को बताया कि वह अगरतल्ला से गांजा लेकर भागलपुर आ रहा था. इसी क्रम में जीरो माइल चौक के पास उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस गांजा तस्कर के पूरे गिरोह के तार को तलाशने में जुटी हुई है. पुलिस लगातार तस्कर से पूछताछ कर रही है. ताकि पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हो सके. गांजा तस्कर का तार दूसरे राज्य से जुड़े होने के कारण पुलिस गंभीरता पूर्वक मामले की जांच कर रही है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:लुटेरा गिरोह के 6 अपराधी गिरफ्तार, पेट्रोल पंप और CSP को बनाते थे निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details