भागलपुर:बिहार के भागलपुर स्टेशन से आरपीएफ ने दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से आरपीएफ ने भारी मात्रा में रूपये जब्त किया है (Two youths arrested with huge amount of cash ). रूपये जब्त करने के बाद दोनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है. गिरफ्तार किए गये दोनों युवक गुजरात राज्य के पाटन और महेसाणा जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने जब्त रुपये को आयकर विभाग को सौंपकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Gaya News: गया रेलवे स्टेशन पर पिता-पुत्र के बैग से मिले 18 लाख कैश, हरियाणा के रहने वाले हैं दोनों
भागलपुर स्टेशन से कैश बरामद: घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरपीएफ को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से हवाला की राशि लाने के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर रेलवे पुलिस ने जांच टीम बनाकर स्टेशन पर तलाशी अभियान शुरू की. इसी क्रम में प्लेटफॉर्म पर जाने वाले प्रवेश द्वारा पर लगे स्कैनिंग मशीन को ऑपरेट कर रहे पुलिस के जवान को मशीन में आए बैग में संदिग्ध सामान लगा. जिसके बाद दो बैग को जांच के लिए रोका गया. तभी दो युवक वहां से भागने लगा. पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और बैग की तलाशी ली.
45 लाख से ज्यादा रुपये बरामद: पकड़े गये युवक रावल दिलीप कुमार के बैग से पांच सौ रुपये के कुल 5 हजार नोट, यानी 25 लाख रुपये बरामद हुए. वहीं, जॉयेश कुमार के बैग से पांच सौ रुपये के कुल 4107 नोट बरामद हुए. जो बीस लाख 53 हजार पांच सौ रुपये थे, बरामद हुए. दोनों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो किसी ने संतोष जनक जवाब नहीं दिया. जिसके बाद पुलिस ने नोटों को जब्त करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया.
गुजरात के रहने वाला है दोनों युवक: गिरफ्तार लोगों की पहचान गुजराज प्रदेश के पाटन जिला के चनास्मल थाना क्षेत्र के खोरसाम निवासी जयंतीभाई रवाल वास के बेटे रावल दिलीप कुमार (32 वर्ष) और गुजरात के ही महेसाणा जिले के राधनपुर सर्कल थाना क्षेत्र के छठियार्डा निवासी लल्लूभाई रावल के बेटे जॉयेश कुमार (20 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस के पूछताछ में दोनों ने बताया कि नरेश भाई नाम के व्यक्ति ने उन्हें यह पैसा दिया था, जिसे पटना के बोरिंग रोड के पास सुरेश भाई नाम के व्यक्ति को सौंपना था. उसी के निर्देश पर दोनों ने पैसा लेकर पटना के लिए निकला था. इसी दौरान भागलपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.