भागलपुर:बिहार केभागलपुर में दो बाइक सवार युवक की मौत(Two Youth Died In Bhagalpur) हो गई. जानकारी मिलने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर बवाल काटा है. मृतक की मां के अनुसार बेटे की सड़क हादसे में मौत नहीं हुई. जबकि उसकी हत्या कर दी गई है. इससे आक्रोशित होकर परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी की है. मामला बाथ थाना के आभा मुक्तापुर गांव का है.
ये भी पढे़ें-Nawada Road Accident: नवादा सड़क हादसे में 2 की मौत.. हाइवा से टक्कर के बाद 1KM तक घिसटती रही बाइक
आक्रोशित लोगों ने किया जाम: ग्रामीणों ने शाहकुंड-असरगंज मार्ग पर सड़क हादसे में मौत की जानकारी नहीं मिलने पर सड़क जाम कर दिया. साथ ही टायर जलाकर प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन भी किया है. उनलोगों का आरोप है कि बाथ थाना क्षेत्र के आभा मुक्तापुर गांव में देर रात दो व्यक्तियों की मौत की जानकारी बिना परिजनों को दिए ही लाश उठाकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने कैसे भेज दिया. मृतक की पहचान सौरभ कुमार (पिता सुधीर मंडल) और दुसरा नीतीश कुमार (नाना लुखो मंडल) के रूप में हुई है.
मां का आरोप- इनलोगों की हुई हत्या: इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. मृतक की मां और ग्रामीणों का कहना है कि सड़क हादसे में दोनों की मौत नहीं हुई. इनलोगों को मारा गया है. मां ने कहा कि अगर सड़क हादसे में मौत होती तब लाश बीच सड़क पर बरामद की जाती. लेकिन दोनों के शव सड़क किनारे से पुलिस ने उठाया है.
"इन लोगों की मौत सड़क हादसे से नहीं हुई है. इनदोनों की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने शव को उठाने से पहले हमलोगों को क्यों सूचना नहीं दिया गया. इसीलिए शाहकुंड- असरगंज मार्ग को जाम कर आगजनी की गई" .- परिजन