भागलपुर: बिहार के भागलपुर में दुमका मुख्य मार्ग पर बैजानी पेट्रोल पंप के समीप एक बाइक को बचाने दो ट्रक में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में एक ट्रक के खलासी की मौत हो गयी, जबकि मोटरसाइकिल सवार युवक और ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों का मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि बाइक को बचाने में दोनों ट्रक आपस में भिड़ गए.
इसे भी पढ़ेंः Road Accident in Bhagalpur : तेज रफ्तार वाहन ने 4 महिलाओं को कुचला, दो की मौत
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचायाः मिली जानकारी के अनुसार हादसे में बाइक सवार युवक, ट्रक का खलासी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची बायपास पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को मायागंज अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान ट्रक के खलासी की मौत हो गई. मृतक का नाम मोहम्मद जोहर है. वह पूर्णिया के मिल्की टोला का रहने वाला था. भागलपुर में ही रहकर खलासी का काम करता था.
हादसे के बाद जाम लग गयाः आज शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे मोहम्मद जोहार ट्रक पर सवार होकर जगदीशपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे ट्रक को सीधी टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इस बीच जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी.
पुलिस ने जाम समाप्त करवायाः हादसे की सूचना बायपास पुलिस को दी गयी. बायपास टीओपी थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पुलिस बल को भेजा. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा उसके बाद गाड़ियों के आने जाने की जगह बनवायी. धीरे-धीरे आवागम चालू हुआ. इस दौरान रुक रुक जाम लगता रहा. भीषण गर्मी के कारण जाम में लोग परेशान रहे.