भागलपुरःबिहार की शोक कही जाने वाली कोसी (Liquor Found In Kosi River In Bhagalpur) नदी शराब माफिया के लिए खजाने की पेटी से कम नहीं है. अब शराब माफिया नदी में भी शराब छिपाकर रखते हैं. ऐसा ही मामला भागलपुर में सामने आया है. जहां पुलिस ने शनिवार को कोसी नदी से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. यह मामला रंगरा ओपी थाना क्षेत्र स्थित कोसी नदी के किनारे कौशिकीपुर दियारा का है. जहां माफिया ने नदी के पानी में शराब को छिपाकर रखी थी. पुलिस ने भारी मात्रा में अर्धनिर्मित देसी शराब, शराब बनाने वाले बर्तन को बरामद किया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि यह शराब किसकी है.
यह भी पढ़ेंःराजधानी पटना में शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने दो युवक को किया गिरफ्तार
पानी में रखी थी शराबः पुलिस को इसके बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने त्वरित कार्रवाई करते टीम का गठन किया. जिसमें रंगरा ओपी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल, नदी थानाध्यक्ष अशोक कुमार बिहपुर पुलिस बल के साथ चयनित स्थानों पर जाकर छापेमारी की. जहां कोसी नदी के किनारे पानी और पानी से निकलने वाले घास के बीच में भारी मात्रा में अर्ध निर्मित शराब रखी गई थी. पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए वहीं नष्ट कर दी गई है.
'' कुल 31 ड्रम अर्ध निर्मित देसी शराब बरामद की गई है. दो एल्युमीनियम का शराब बनाने वाला बर्तन बरामद किया गया है. 2000 लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब थी जिसे नष्ट कर दी गई है. शराब किसकी है इसके लिए पुलिस छानबीन कर रही है.''-सुशांत कुमार, एसपी, नवगछिया