भागलपुर:जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान दो कैदियों की मौत हो गई. ये दोनों शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा और विशेष केंद्रीय कारा में सजायाफ्ता थे. दोनों के परिजनों को मौत की सूचना दे दी गई है. साथ ही दोनों का कोरोना टेस्ट भी कराया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक मरने वाले कैदियों में खगड़िया निवासी शिव साह और मुंगेर के निवासी प्रशांत कुमार शामिल है. कैदी शिव शाह को बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा से शनिवार सुबह करीब 9 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. उसे 2017 में 10 साल की सजा सुनाई गई थी. सजा के बाद उसे खगड़िया से भागलपुर स्थानांतरित किया गया था.
कैदी को थी टीवी की बीमारी
वहीं कैदी प्रशांत कुमार सिंह को विशेष केंद्रीय कारा प्रशासन ने 31 जुलाई की शाम तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया था. उसे टीवी की बीमारी थी. शनिवार को इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. दोनों कैदियों के मरने की सूचना मिलने पर जेल अधिकारियों ने परिजनों को सूचना दी.
अंचलाधिकारी ने दी जानकारी
कैदियों की मौत के बारे में जानकारी देते हुए जगदीशपुर अंचलाधिकारी सोनू भगत ने बताया कि दोनों कैदियों का कोरोना जांच करवाया जाएगा. मौत के बाद जरूरी कागजी कार्रवाई की जा रही है. कैदी खगड़िया और मुंगेर का रहने वाला था. बता दें कि जेलों में तैनात एक दर्जन कक्ष पालक समेत जेल कर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाए जा चुके हैं. उनका उपचार भी आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है.