बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल - दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि राकेश मंडल अपनी सास नूतन देवी और 2 वर्षीय पुत्र पवन को लेकर ससुराल माधोपुर जा रहा था. इसी दौरान माधोपुर गांव पहुंचने से पहले सामने से एक तेज रफ्तार बाइक आ रही थी, जिसने उसे सीधे टक्कर मार दी.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Sep 28, 2020, 5:15 PM IST

भागलपुर: जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क के माधोपुर गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें एक बाइक पर सवार सास और दामाद गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना स्थल मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घयलों की इलाज जारी है.

बाइक सवार हुआ फरार
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गोसाई गांव के रहने वाले राकेश मंडल अपनी सास नूतन देवी और 2 वर्षीय पुत्र पवन को लेकर ससुराल माधोपुर गांव जा रहा था. इसी दौरान माधोपुर गांव पहुंचने से पहले सामने से एक तेज रफ्तार बाइक आ रही थी, जिसने उसे सीधे टक्कर मार दी.

जिससे सास-दामाद गिर गए और दोनों को सर में गंभीर चोट लग गई. स्थानीय लोगों ने दोनों को उठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया और घटना की सूचना घायल के परिवार वालों को दी. वहीं घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया.

दोनों को सर में लगी गंभीर चोट
घायल के परिजन देवेश मंडल ने बताया कि राकेश मंडल अपने सास और 2 वर्षीय पुत्र को लेकर नवगछिया के गोसाई गांव से साधोपुर गांव जा रहा था. साधोपुर गांव पहुंचने से पहले रास्ते में सामने से एक तेज रफ्तार से बाइक आ रहा था. राकेश ने गाड़ी को धीरे कर लिया,

लेकिन सामने वाला इतनी तेजी से आ रहा था कि वह अनियंत्रित हो गया और धक्का मार दिया. बाइक पर सवार राकेश और नूतन देवी गिर गयी, गिरने से दोनों को सर में गंभीर चोट लगी, जबकि छोटा बच्चा पवन को कुछ नहीं हुआ.

  • घटना की सूचना मिलने के बाद घायल राकेश और नूतन मंडल के परिवार वाले मायागंज अस्पताल पहुंचे. वहीं मामले में नवगछिया थाना पुलिस ने घायल राकेश के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details