बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: थाने पर फायरिंग मामले में दो आरोपियों ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण - गोपालपुर थाने में दो ने किया आत्मसमर्पण

होली के दिन गोपालपुर थाने के गेट पर गोली चलाने के मामले में आरोपी कुख्यात मिथुन और रंजीत ने कटिहार कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है.

भागलपुर
होली के दिन गोपालपुर थाना पर फायरिंग

By

Published : Apr 5, 2021, 12:49 PM IST

भागलपुर(नवगछिया):गोपालपुर थाने में हुए गोलीकांड मामले में आरोपी टीनटंगा करारी के पूर्व मुखिया अखिलेश यादव के बेटे मिथुन यादव और उसके सहयोगी रंजीत मंडल ने कटिहार कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. गौरतलब है कि होली के दिन गोपालपुर थाने केमुख्य द्वार पर फायरिंगकर दहशत फैलाने का मामला सामने आया था.

ये भी पढ़ें...असामाजिक तत्वों ने लहराये हथियार, विरोध में बाजार बंद, गिरफ्तारी की मांग

रिमांड पर लेगी पुलिस
इस मामले को लेकर गोपालपुर थाना पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इंस्पेक्टर भारत भूषण ने बताया कि मुख्य आरोपी देर शाम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पूछताछ के लिए दोनों को रिमांड पर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें...मधुबनी : मोहम्मदपुर गोलीकांड के आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरु

'गोपालपुर थाना पुलिस ने इस मामले में एक अन्य आरोपी धनंजय यादव को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मिथुन यादव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी'.-इंस्पेक्टर,भारत भूषण

ABOUT THE AUTHOR

...view details