बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में वज्रपात से दो लोगों की हुई मौत

बिहार के अलग-अलग जिले में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है. वहीं, भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल में भी दो अलग-अलग जगहों पर वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई है.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Jun 25, 2020, 3:54 PM IST

भागलपुर:जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र और नवगछिया थाना क्षेत्र में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, भवानीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया नारायणपुर निवासी 12 वर्षीय सोनम कुमारी और दूसरा नवगछिया थाना क्षेत्र के मिल्की निवासी कुंदन कुमार यादव जो कि गांव के खेत में भैंस चराने के लिए गए थे. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

30 लोगों की हुई मौत
दोनों के शव को लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया है. बता दें कि गुरुवार को बिहार के गोपालगंज, सीवान, मधुबनी, मोतिहारी, दरभंगा और भागलपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 30 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, प्रदेश के अलग-अलग जिलों में वज्रपात से कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details