भागलपुर: जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश की वजह से नाथनगर थाना रोड से सटे सरदारपुर स्थित रेशम संस्थान के सौ साल पुराने बंद पड़े, रंगी कारखाने का जर्जर छत अचानक चार लोगों पर गिर गयी. जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गयी और अन्य दो लोग आंशिक रूप से घायल हो गए.
रेशम संस्थान के पुराने बंद पड़े रंगी कारखाने की गिरी छत, 2 लोगों की मौत - सिटी डीएसपी राजवंश सिंह
नाथनगर थाना रोड से सटे सरदारपुर में रेशम संस्थान के सौ साल पुराने बंद पड़े, रंगी कारखाने की छत गिर गयी. जिसमें दबकर 2 लोगों की मौत हो गई. 2 अन्य घायल भी हो गए.
रंगी कारखाने का छत गिरने से 2 की मौत
नाथनगर थाना रोड से सटे सरदारपुर में रेशम संस्थान के सौ साल पुराने बंद पड़े, रंगी कारखाने का छत गिर गयी. जिसमें दबकर 2 लोगों की मौत हो गई. 2 अन्य घायल भी हो गए. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सरदारपुर और ढाकाटोला मोहल्ले के चार पांच लोग बारिश से बचने के लिए कारखाने के छत की नीचे छिपे थे. अचानक एक कमरे का पुराना छत और दीवार दो लोगों के ऊपर गिर गया.
सैकड़ों लोग हाथों में कुदाल लेकर पहुंचे
वहीं स्थानीय लोग घटना के बाद शोर करने लगे. जिसके बाद एक-एक करके सैकड़ों लोग हाथों में कुदाल लेकर कारखाना पहुंच गए और दबे लोगों को निकालने की कोशिश करने लगे. लेकिन मलबा इतना बड़ा और भारी था कि लोग निरंतर प्रयास करते रहे, लेकिन मलबा हटाया नहीं जा सका. घटना की जानकारी नाथनगर इंस्पेक्टर मो सज्जाद हुसैन को मिलते ही वे अत्यधिक बल के साथ कारखाना पहुंचे और नगर निगम सहित घटना की जानकारी एसएसपी और सदर एसडीओ को दिया.
लोगों की मदद से एक व्यक्ति को बाहर निकाला
आधे घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद एक व्यक्ति मो. मुराद (45) सरदापुर निवासी को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. लोगों ने कंधे पर उठाकर उसे सड़क तक लाया. करीब पौने घंटे के बाद सदर एसडीओ आशीष नारायण और सिटी डीएसपी राजवंश सिंह निगम के जेसीबी को लेकर पहुंचे और दूसरे दबे व्यक्ति को मलबे हटवाकर बाहर निकलवाया. उसकी पहचान मो अमरुल्ला उर्फ आमो(25) घर ढ़ाका टोला चंपानगर के रूप में की गई.
सदर एसडीओ आशीष नारायण ने बताया कि पीड़ित परिवार को मुआवजा का लाभ दिया जाएगा. वहीं सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि घटना को लेकर बेहद खेद है. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. रात में ही दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.