भागलपुर:बिहार के भागलपुर में कुएं से बकरी निकालने के चक्कर में दो शख्स की मौत हो गई (Two people died due to poisonous gas in well). घटना जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला की है. जहां कुएं में गिरी बकरी को निकालने उतरे दो शख्स जहरीली गैस के कारण कुएं में बेहोश हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को किसी तरह कुएं से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- बिहार : सूखे कुएं में जहरीली गैस से 3 युवकों की मौत
बकरी को बचाने में दो शख्स की मौत: इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने अस्पताल में बवाल काटा और अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ भी किया. लोगों के आक्रोश के चलते अस्पताल में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि जब दोनों को वे लोग अस्पताल लेकर आए थे, तब दोनों जिंदा थे.
परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़: मृतक के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के खिड़की के शीशे तोड़ दिए, वहीं एम्बूलेंस में भी तोड़फोड़ की गई है. इधर, अस्पताल में तोड़फोड़ की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तोड़फोड़ कर रहे लोगों को समझा-बूझाकर मामला शांत करवाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- पटना: शौच के लिए गई महिला की नाला में गिरने से मौत, सुबह परिजनों को हुई जानकारी